वीडियो वायरल : पुलिस गाड़ी में नशा करते  दिखे युवक, अफसरों को देनी पड़ी सफाई

raipur
X
पुलिस गाड़ी में नशा करते दिखे युवक
रायपुर पुलिस गाड़ी में नशा करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।  

रायपुर। सोशल मीडिया में पुलिस गाड़ी में नशा करते वीडियो वायरल होने की खबर ने पुलिस की कुछ समय के लिए मुश्किलें बढ़ा दीं। पुलिस अफसरों को वायरल वीडियो को लेकर सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा। पुलिस के अनुसार पुलिस गाड़ी में जिन लड़कों का नशा करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, वह वीडियो चार-पांच माह पुराना है। उस गाड़ी को किराए पर लेकर पुलिस ने टिकरापारा थाना में अटैच किया था। पुलिस के अनुसार गाड़ी को रात के समय ड्राइवर अपने घर लेकर जाता था।

पुलिस के अनुसार, पुलिस गाड़ी में नशा करने वाले युवकों के नाम संजय नगर निवासी अमन, आदिल तथा राजिक हैं, तीनों आपस में मित्र हैं, जिसमें अमन गाड़ी का ड्राइवर है। पुलिस के अनुसार नशा करने का वीडियो आदिल ने बनाया है। आदिल ने नशा करने का जो वीडियो बनाया था, उस वीडियो को आदिल के गाड़ी मालिक का भाई हनी ने अपने फेसबुक प्रोफाइल में अपलोड कर वायरल कर दिया। पुलिस के अनुसार हनी मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर है।

इसे भी पढ़ें...सड़क हादसे में मंत्री नेताम घायल : बेमेतरा से रायपुर लौटते वक्त पिकअप से टकराई कार, निजी अस्पताल में भर्ती

सिगरेट में गांजा जैसा मादक पदार्थ

पुलिस के अनुसार, वीडियो बारिश के समय का है, वीडियो में एक लड़का भीगा हुआ दिख रहा है। कथित तौर पर जिस पुलिस गाड़ी में लड़के सिगरेट में नशा करते दिख रहे हैं, पुलिस के अनुसार वह गांजा जैसा मादक पदार्थ हो सकता है। गाड़ी में हूटर लगा होने की वजह से पुलिस गाड़ी के रूप में पहचान हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story