सोशल मीडिया में वीडियो वायरल : ओला स्कूटी की सर्विस से परेशान युवक ने ठेले पर निकाली बारात

bhilai
X
ओला स्कूटी से परेशान युवक ने ठेले में निकाली बारात
शांति नगर निवासी सागर सिंह ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए इलेक्ट्रिक ओला स्कूटर को ठेले में लादकर ओला की बारात निकाली।  

भिलाई। इलेक्ट्रिक स्कूटी खराब होने पर लगातार सर्विसिंग से परेशान युवक ने ठेले पर स्कूटी के साथ स्पीकर में कहा कि सुबह-शाम खा लेना केला लेकिन भूलकर भी ना लेना ओला। यह घटना शांति नगर भिलाई की है। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, शांति नगर निवासी सागर सिंह है। सागर के मुताबिक ओला की इलेक्ट्रक स्कूटी को साल भर पहले डेढ़ लाख रुपए में खरीदा था। फाइनेंस समेत उन्हें यह स्कूटी एक लाख 85 हजार रुपए उसे पड़ गई। शुरुआती दौर में स्कूटी ठीक चल रही थी।

वायरल होने के बाद एजेंसी से आया फोन

परेशान सागर ने सबक सिखाने के लिए खराब स्कूटी को ठेले पर रखा और माइक से कई तरह के तंज कसे। जब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया तो एजेंसी से फोन आया। उसकी स्कूटी को बनाकर दिया गया, लेकिन रविवार शाम से वो फिर से खराब हो रही है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story