लाखों की लागत से बना मार्केट पड़ा है सूना : बाजार छोड़ सड़क पर बैठते हैं विक्रेता, प्रशासनिक अधिकारियों को सुध नहीं 

Market place dongargarh
X
पौनी पसारी योजना के तहत लाखों रुपये में बना सब्जी मार्केट पड़ा है सूना
डोंगरगढ़ में लाखों रुपये में बना सब्जी मार्केट में सभी सुविधाएं होने के बाद भी प्रशासन की लापरवाही के कारण विक्रेता मार्केट को छोड़कर रोड किनारे दुकान लगाते हैं। 

राजा शर्मा- डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में लाखों रुपये की लगत से बना मार्केट सूना पड़ा है। मार्केट में विक्रेताओं के लिए पूरी व्यवस्था होने के बाद भी रोड किनारे सब्जी की दुकान लगाते हैं। जिसके चलते शहर में जाम की स्थिति बन जाती है। वहीं स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण लाखों में बना मार्केट प्लेस अब गंदगी से भर गया है।

दरअसल डोंगरगढ़ के बुधवारी पारा में लाखों की लगत से बना सब्जी मार्केट बीते कई सालों से सूना पड़ा है। स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण मार्केट व्यवस्थित रूप से संचालित न होकर सड़क किनारे लग रही है। जिसके कारण शहर में जाम ही स्थिति बन जाती है। लाखों की कीमत में बने मार्केट में अब बाजार में गंदगी का अंबार फैला रहता है जिसका उपयोग अवैध पार्किंग के तौर पर किया जाने लगा है।

लाखों की लागत से बना मार्केट अब जर्जर

शासन ने बुधवारी सब्जी मार्केट में शेड, चबूतरा के साथ-साथ ही सब्जियों को रखने के लिए छोटे-छोटे ब्लॉक बनाए है। स्थानीय नगर पालिका परिषद के नजर अंदाज और जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण सब्जी विक्रेता मार्केट को छोड़कर सड़क किनारे ही दुकान लगाते हैं। जिसके कारण लाखों रुपये खर्च करके बनाए गए मार्केट प्लेस जर्जर हालात में है। शासन के पौनी पसारी योजना के तहत लगभग 25 लख रुपए की लागत से शेड निर्माण कराया गया था।

इसे भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ को मिली बड़ी सौगात : पीएम आवास योजना से शहरों के लिए 15 हजार नए मकान बनेंगे

market place dongargarh
सब्जी मार्केट में लगा है गंदगी का अंबार

मार्केट का परीक्षण करके शिफ्ट किया जाएगा- SDM

नगर पालिका परिषद में सत्ता में बैठी कांग्रेस पार्टी हो या विपक्ष में बैठी भाजपा दोनों ही एक सुर में यहां सब्जी मार्केट लाने की मांग करते नजर आते है। जिससे शहर को व्यवस्थित कर शहर की सड़कों पर बाजार के समय लगने वाले जाम को नियंत्रित किया जा सके। डोंगरगढ़ SDM मनोज मरकाम ने बताया कि, शहर वासियों की मांग है की बुधवारी में बनाए गए सब्जी मार्केट में मंडी को शिफ्ट किया जाए। जिसका परीक्षण कर मंडी को शिफ्ट करने का प्रयास किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story