निकाय चुनाव के नतीजे : जांजगीर- चाम्पा की 6 निकायों पर भाजपा का कब्ज़ा, कांग्रेस और निर्दलीय दो- दो निकायों में जीते

urban election results
X
जांजगीर चाम्पा जिले के 6 नगरीय निकायों पर भाजपा का कब्ज़ा
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ने जांजगीर चाम्पा जिले के 6 निकायों पर कब्ज़ा कर लिया है।  कांग्रेस और निर्दलीय को दो-दो सीट और बसपा को एक सीट में जीत मिली है।  

मुकेश बैस- जांजगीर चाम्पा। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम आ गए हैं। जांजगीर चाम्पा जिले के 6 नगरीय निकायों पर भाजपा ने कब्ज़ा कर लिया है। जबकि कांग्रेस को दो सीटों पर जीत मिली है। वहीं दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जीत हासिल की है। बसपा ने भी 1 सीट पर की जीत दर्ज की है। जिले के 11 नगरीय निकायों में से 6 पर भाजपा प्रत्याशियों ने अपनी जीत दर्ज की है। कांग्रेस को दो सीट, दो सीट निर्दलीय और एक सीट बसपा को मिली है।

जांजगीर नैला से भाजपा प्रत्याशी चित्ररेखा गढ़वाल, चाम्पा से बीजेपी के प्रदीप नामदेव, अकलतरा से निर्दलीय दीप्ति सारथी, नरियरा से निर्दलीय राधिका सहगल, पामगढ़ से बसपा की गौरी जांगड़े, राहोद से बीजेपी प्रत्याशी प्रमिला कश्यप, खरौद से बीजेपी प्रत्याशी गोविंद यादव, नवागढ़ से बीजेपी की अर्चना देवांगन,बलौदा से कांग्रेस की कविता डहरिया, सारागांव से कांग्रेस के छबि लाल सूर्यवंशी और शिवरीनारायण से बीजेपी के राहुल थवाईत ने जीत दर्ज की है।

deepti sarthi
जीत के बाद अकलतरा से निर्दलीय प्रत्याशी दीप्ति सारथी समर्थकों के साथ

दंतेवाड़ा के पंचों निकायों पर भाजपा का कब्ज़ा

दंतेवाड़ा जिले के पांचों निकायों पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है। दंतेवाड़ा नगरपालिका में भाजपा की पायल गुप्ता की जीत हुईं है। वहीं बचेली नगरपालिका में राजू जयसवाल ने जीत हासिल की है। किरंदुल नगरपालिका में रूबी शैलेन्द्र सिंह, बारसूर में में सुभद्रा नेगी और गीदम में रजनीश सुराना ने जीत का परचम लहराया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story