थम गया निकाय चुनाव प्रचार : कांग्रेस प्रत्याशी ने अंतिम दिन झोंकी ताकत, विकास के वादों को लेकर जनता से मांगा जनसमर्थन 

Public Relations
X
प्रचार के अंतिम दिन जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी गेंदलाल सिन्हा
गरियाबंद में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी ने नगर में जनसंपर्क कर मतदाताओं से समर्थन मांगा। स्वच्छ तालाब, सफाई,नि: शुल्क लाइब्रेरीजैसे मुद्दों पर जनता से मांगा वोट।

अश्वनी सिन्हा- गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी गेंदलाल सिन्हा ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत झोंकते हुए जनसंपर्क किया। यहां पर नगर अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस- बीजेपी में सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी गेंदलाल सिन्हा को वार्डों में व्यापक जनसमर्थन मिलता दिख रहा है। प्रचार के अंतिम दिनों में पूर्व राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने भी कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में रैली निकालकर चुनावी माहौल गरमा दिया।

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में नगर विकास को प्राथमिकता दी है। इसमें स्वच्छ तालाबों का संरक्षण, सौंदर्यीकरण, महिला प्रसाधन सुविधा, ऑनलाइन भवन अनुज्ञा प्रणाली, वार्डवार सफाई व्यवस्था की पारदर्शिता, नि: शुल्क लाइब्रेरी, धूल-मुक्ति योजना, दशगात्र व बेटी विवाह में निशुल्क पानी टैंकर सुविधा जैसी कई योजनाओं को शामिल किया गया है।

इसे भी पढ़ें...रायपुर में लगी लंबा जाम : थम गए वाहनों के पहिए

gaindlal sinha
जनसंपर्क के दौरान बुजुर्ग महिला से आशीर्वाद लेते हुए कांग्रेस प्रत्याशी

भाजपा- कांग्रेस में कांटे की टक्कर

स्ट्रीट वेंडरों के लिए सुव्यवस्थित वेंडर जोन और पार्किंग स्थल बनाने की योजना भी कांग्रेस ने अपने एजेंडे में रखी है। इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस जनता से समर्थन मांग रही है और मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी है। चुनाव में किसका पलड़ा भारी रहेगा, यह तो नतीजे ही तय करेंगे, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है।

कांग्रेस प्रत्याशी को मिल रहा जनसमर्थन

कांग्रेस प्रत्याशी गेंदलाल सिन्हा अपने सोशल इंजीनियरिंग फार्मूले के तहत अपने विपक्षी प्रत्याशी से कहीं आगे निकलते दिखाई दे रहे हैं।अपने विनम्र व्यवहार और स्वच्छ छवि के चलते उन्हें समाज के सभी वर्गो और संगठनों का साथ मिलता प्रतीत हो रहा है l

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story