नगरीय निकाय चुनाव : महापौर के पद पर 109, अध्यक्ष 816 और पार्षद के लिए 10 हजार से अधिक प्रत्याशियों ने भरा नामांकन 

Urban body elections
X
नगरीय निकाय चुनाव
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। महापौर समेत अन्य पदों के लिए प्रत्याशियों ने बढ़ - चढ़कर नामांकन दाखिल किया है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए हलचल तेज हो गई। चुनाव के लिए सभी पार्टी के बेहद उत्साहित हैं। वहीं इस बार नगरपालिका आम निर्वाचन 2025 में शीर्ष पार्टियों के साथ ही अन्य प्रत्याशी बढ़- चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें महापौर पद के लिए 109, अध्यक्ष पद 816 और पार्षद पद के लिए 10 हजार 776 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।

राज्य के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों में आम निर्वाचन होगा। वहीं चार नगरीय निकायों के 5 वार्डों के लिए उप चुनाव होगा। इसके अलावा 11 फरवरी को मतदान और 15 फरवरी को मतगणना के साथ ही निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जायेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story