मुझे बनना है महापौर : ...और लोगों से मांगे 1-1 रुपये, ऐसे ही 20 हजार जमा कर पहुंचा नॉमिनेशन फॉर्म खरीदने

Rohit Arya arrived to buy the nomination form
X
नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंचे रोहित आर्य
निर्दलीय रोहित आर्य 20 हजार के 1-1 रुपये के सिक्के लेकर नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंचा। इसके लिए उसने हर वार्ड से 1-1 रुपये का सहयोग लिया।

जीवानंद हलधर-जगदलपुर। बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर नगर निगम में महापौर प्रत्याशी के लिए निर्दलीय रोहित आर्य ने नामांकन फॉर्म खरीदा। वह 20 हजार के 1-1 रुपये के सिक्कों को लेकर नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंचा।

मिली जानकारी के अनुसार, निर्दलीय प्रत्याशी रोहित आर्य 20 हजार के 1-1 रुपये के सिक्कों से नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंचा और सबको हैरान कर दिया। बताया जा रहा है कि, उन्होंने शहर के 48 वार्डों में से हर एक वार्ड से 1-1 रुपये का सहयोग लिया। 1 सिक्का, 1 वोट के नाम से जनता से उसने सहयोग लिया। इक्कठा किए गए इन सिक्कों का वजन 70 किलो बताया जा रहा है। इससे उन्होंने नॉमिनेशन फॉर्म खरीदा है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story