बकरा चोरों ने ले ली मालिक की जान : चोरों के घुसते ही जाग गया मालिक, मारकर ले भागे पांच बकरे

Unknown thieves, killed, young man, attacked, wooden stick, stole five goats
X
पुलिस चौकी केरजू थाना सीतापुर
सीतापुर में अज्ञात चोरों ने एक युवक की हत्या कर दी, साथ ही अपने साथ घर से पांच नग बकरा भी ले गए। चोरों ने जलाने के काम आने वाली लकड़ी से युवक पर वार किया

अनिल उपाध्याय-सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर में आधी रात घर में घुसे अज्ञात चोरों ने एक युवक की हत्या कर दी। चोरों ने जलाने के काम आने वाली लकड़ी से युवक पर वार किया। हत्या के बाद हत्यारे घर मे बंधे हुए भारी भरकम पांच नग बकरा चोरी कर साथ में ले गए। संभावना जताई जा रही है कि, चोर आधी रात को बकरा चोरी की नीयत से चार पहिया वाहन से बैठकर मृतक के घर आए हुए थे। चोर जब घर में घुसकर बकरा चोरी कर रहे थे, तभी मृतक से उनका सामना हो गया। जिसके बाद उनके बीच जोरदार झड़प हो गई और चोरों ने घर मे रखे लकड़ी से वार कर दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में चार से पांच लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। दरअसल यह पूरी घटना केरजु चौकी के अंतर्गत ग्राम गेरसा टोंगरीपारा की है।

जानें क्या था पूरा मामला

बुधवार 7 मई आधी रात को 45 वर्षीय रैदु पंचम नागवंशी के घर बकरा चोरी की नीयत से अज्ञात चोर घुस आए थे। चोरी की घटना को अंजाम देने चोर चार पहिया वाहन से आए हुए थे। उनकी संख्या चार से पांच थी, जिसमें से दो चोर रैदु के घर बकरा चोरी करने घुसे थे। तभी उनका सामना रैदु से हो गया और उनके बीच झड़प हो गई। इस दौरान घर मे सो रहे रैदु के बूढ़े माँ और बाप भी बीच बचाव के लिए आ गए थे। तभी चोरों ने घर मे जलावन के लिए रखे हुए लकड़ी से रैदु के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर चोट लगने से रैदु की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को अंजाम देने के बाद चोर घर से पांच नग बकरा चोरी कर फरार हो गए। संभावना जताई जा रही है कि, इस घटना में दो की जगह चार से पांच लोग शामिल थे। जिसमें से दो चोर घर के अंदर घुसे थे बाकी बाहर खड़े थे। घटना की सूचना के बाद सुबह मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक का शव पीएम के लिए हॉस्पिटल भिजवाया। जहाँ पोस्टमार्टम के बाद शव घरवालों को सौंप दिया गया। इस मामले में पुलिस ने धारा 103, 332, 309, 115(2), 351(2)(3)(5) के तहत अपराध दर्ज किया और हत्यारों की तलाश में जुट गई है।

दो दिन पहले भी घुसे थे चोर घर में

इस घटना के दो दिन पहले भी घर में चोरों ने दबिश दी थी। अज्ञात लोगों ने तब आधी रात को रैदु पर अपनी पत्नी को छेड़ने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया था। इस दौरान रैदु हाथ मे टांगी पकड़कर जब बाहर निकला तब वे लोग वहां से भाग खड़े हुए थे। यह बात पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान रैदु के माता-पिता ने बताया। दरअसल रैदु की पत्नी काफी दिनों से ससुराल के बजाए ग्राम गेरसा ढोढ़ीडीपा में अपने मायके में रहने लगी थी। इनके दो बेटे है जो पिता के पास रहते थे पर घटना के दिन वो अपनी माँ के पास चले गए थे। हत्या से दो दिन पहले इसी बात को लेकर आधी रात को अज्ञात लोगों ने रैदु के घर जाकर उसे पत्नी को लेकर धमकाया था। रैदु खेती-किसानी के अलावा बकरी पालन के व्यवसाय से भी जुड़ा हुआ था। उसके घर में हमेशा 40 से 50 की संख्या में बकरियां मौजूद रहती थी। जिससे उसकी अच्छी खासी आय हो जाती थी, इस बात की जानकारी बहुत लोगों को थी। ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना में उन लोगों का हाथ हैं, जिन्हें ये बात पता था कि रैदु के घर मे ढेर सारी बकरियां है। पुलिस बारीकी से जाँच करेगी तो सारा कुछ पकड़ में आ जायेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story