जंगली हाथी ने मचाया उत्पात :चार गांवों के पांच घरों को तोड़ डाला, गाँव में दहशत  

Elephant attack
X
जंगली हाथी ने मचाया उत्पात
पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में जंगली हाथी ने चार गांवों के पांच घरों को बीती रात तोड़ डाला, इस घटना के बाद से इलाके में खौफ का माहौल है।

जीतेन्द्र सोनी-जशपुर। पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में बीती रात एक जंगली दांतेल हाथी ने खाड़ामाचा, महेशपुर, पीठाआमा, और हल्दीझरिया गांव में जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने इन चार गांवों में पांच घरों को तोड़ दिया, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

वन विभाग की कार्रवाई

वन विभाग की टीम ने हाथी के उत्पात को देखते हुए वृद्ध और कमजोर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। वन अमला इस घटना के बाद से लगातार अपनी नजर हाथियों पर बनाएं हुए है।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

हाथी के इस हमले से गाँव के लोग काफी डरे हुए है। ग्राम वासी अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं । वन विभाग के लोगों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story