हाईवा ने मवेशियों को रौंदा : हादसे में 15 गायों की मौत, 3 घायल, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम 

photo of the incident site
X
घटनास्थल की तस्वीर
देर रात हाईवा के ठोकर से 15 मवेशियों की मौत हो गई, जबकि तीन मवेशी घायल हो गए हैं।

दिलीप वर्मा-तिल्दा नेवरा। तिल्दा के पास ग्राम किरना में देर रात हाईवा के ठोकर से 15 मवेशियों की मौत हो गई, जबकि तीन मवेशी घायल हो गए हैं। हादसे के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।

बताया जा रहा है कि, देर रात ग्राम किरना में मुख्य मार्ग पर हाईवा ने सड़क पर 18 मवेशियों (गायों) को ठोकर मार दी। हादसे में घटनास्थल पर ही 15 गायों की मौत हो गई जबकि तीन गायें गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया है।

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

शनिवार की सुबह जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो वे मुख्य मार्ग पर इकट्ठा हो गए और चक्काजाम कर दिया है। वहीं तिल्दा एसडीएम प्रकाश टंडन दलबल के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं।

हाईवा की चपेट में आने से बछड़े की मौत

वहीं बिलासपुर में हाईवा की चपेट में आने से बछड़े की मौत हो गई। घटना के बाद हाईवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना तोरवा क्षेत्र के अरपा पुल की है। राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

arpa bridge
अरपा पुल पर लगी भीड़
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story