50 थानेदारों के तबादले : दूसरे जिलों में भेजे गए टीआई, कई नक्सल बेल्ट में भेजे गए, आज ही रिलीव करने का आदेश

POLICE TRANSFER
X
POLICE TRANSFER
छत्तीसगढ़ पुलिस के 50 थानेदारों का तबादला कर दिया गया है। इनमें से ज्यादातर नक्सल बेल्ट में भेजे गए हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के 50 थानेदारों के तबादले कर दिए हैं। तबादले एक जिले से दूसरे जिले और मैदानी इलाकों से नक्सल बेल्ट में भी किए गए हैं। डीजीपी के हस्ताक्षरित इस ट्रांसफर आदेश में इन थानेदारों को आज ही रिलीव करने का सख्त फरमान भी जारी किया गया है। देखिए पूरी सूची, किसे कहां भेजा गया है।

https://images.haribhoomi.com/uploadimage/library/free_files/pdf/INSPEC_2024_03_11_054735.pdf

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story