Tourism Circuit : बृजमोहन ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ में पर्यटन सर्किट के निर्माण और उसके विकास पर की चर्चा...

File Photo
X
बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी से तमाम मुद्दों पर बातचीत की...
पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल दिल्ली पहुंचे और उन्होंने केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी से मुलाक़ात की है।

रायपुर- छत्तीसगढ़ के पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल दिल्ली पहुंचे और उन्होंने केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी से मुलाक़ात की है। इस दौरान किशन रेड्डी से तमाम मुद्दों पर बातचीत की और घोषणा पत्र की योजना को लेकर भी अहम चर्चा की है।

विकास को लेकर की बातचीत...

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में काफी सारी ऐतिहासिक स्थल हैं। इसलिए इस बार के घोषणा पत्र में शक्तिपीठ योजना की बात होनी चाहिए। मंत्री बृजमोहन पर्यटन सर्किट के निर्माण और उसके विकास पर विस्तार से बातचीत की, इसके जरिए 5 शक्तिपीठ करने की बात रखी है। साथ ही प्रसाद योजना के उद्घाटन के लिए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को आमंत्रित किया है।

जो गलत करेगा, वो भुगतेगा...

पूर्व मंत्री के आवास पर आईटी के छापे को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, जो गलत करेगा, गड़बड़ करेगा, जनता के पैसे को खाएगा, उसको इस बात के लिए तैयार रहना चाहिए।

सबसे ज्यादा धान खरीदी बीजेपी में हुई है...

धान खरीदी की तारीख बढ़ाने को लेकर मंत्री बृजमोहन ने कहा कि, अब तक की सबसे ज्यादा धान खरीदी बीजेपी सरकार में हुई है। कुछ किसान जो धान बेचने से बच गए हैं, उनके धान को भी खरीदा जाएगा। इसलिए तारीख बढ़ाई गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story