CG की संक्षिप्त खबरें [4 April] : नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा, सूरजपुर दौरे पर सीएम साय

chhattisgarh news in hindi, raipur, chhattisgarh, छत्तीसगढ़ न्यूज
X
आज की बड़ी खबरें
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सूरजपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। भाटापारा में चोरों ने बैंक मैनेजर के घर पर धावा बोला।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा

चैत्र नवरात्र का आज छठवां दिन है। आज मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना की जा रही है। सुबह से ही देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। माता विशेष श्रृगांर कर पूजा-अर्चना की जा रही है।

सूरजपुर जिले के दौरे पर सीएम साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सूरजपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। वे कुदरगढ़ समापन समारोह में शामिल होंगे। कुदरगढ़ में काफी सालों से रोपवे की मांग चल रही है। इसे लेकर सीएम साय कंपनी के साथ एमओयू करेंगे। रोपवे के साथ-साथ अन्य कार्यों का भी भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। क्षेत्र को कई कार्यों की सौगातें भी मिल सकती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story