चोरों के हौसले बुलंद: सोता रह गया परिवार, बदमाशों ने कर दिया लाखों का सामान पार

thieves
X
खुर्सीपार में एक परिवार घर के कमरे में सो रहा था। वहीं दूसरे कमरे से चोरों ने ज्वेलरी समेत अन्य सामान पार कर दिया।

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के खुर्सीपार में एक परिवार घर के कमरे में सो रहा था। वहीं दूसरे कमरे से चोरों ने ज्वेलरी समेत अन्य सामान पार कर दिया। सुबह करीब 4 बजे घर की एक महिला उठकर बगल के कमरे में गई तो उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि, कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था और गहने समेत अन्य सामान गायब थे।

मिली जानकारी के अनुसार, शिवाजी नगर खुर्सीपार निवासी टायर व्यवसायी वसीम अंसारी अपने परिवार के साथ शादी कार्यक्रम में विश्वकर्मा मंदिर गए। वहां से करीब 12 बजे लौटे और सो गए। सुबह वसीम की मां तहरून निशा उठी तो देखा कि, बगल के कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा है। उसने सभी को जगाया और चोरी की बात बताई।

मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

व्यवसायी वसीम अंसारी ने बताया कि, उनके घर से 2 सोने के झुमके, 2 सोने की अंगूठी, 1 जोड़ी सोने का कंगन, सोने की चैन 1, सोने का मांग टिका 1 , सोने का छोटा टाप्स 2, सोने का लाकेट 1, सोने का ईयरिंग 1, एक नथनी, चांदी का कंगन 4, चांदी की पायल 4 और दो महंगे मोबाईल गायब हैं। शिकायत के बाद खुर्सीपार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story