नक्सलियों को मिला सियासी सहयोग : तेलंगाना के पूर्व सीएम ने कहा-ऑपरेशन तुरंत रोका जाए, निर्दोष आदिवासियों की हो रही मौत

Telangana -Former CM KCR -Naxal operation
X
जल्द नक्सल ऑपरेशन रोके सरकार - तेलंगाना के पूर्व सीएम KCR
तेलंगाना के पूर्व सीएम KCR ने बीजापुर-तेलंगाना सीमा पर चलाये जा रहे हैं नक्सल ऑपरेशन को रोकने की मांग की है। उन्होंने मामले में केंद्र सरकार को पत्र लिखने की बात कही है।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। नक्सलियों के खिलाफ बीजापुर-तेलंगाना सीमा पर नक्सल ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं। देश के सबसे बड़े अभियान के बीच तेलंगाना के पूर्व सीएम KCR का बयान सामने आया है। उन्होंने इस ऑपरेशन से निर्दोष आदिवासियों के मारे जाने की बात कही है। साथ ही सरकार से अपील करते हुए ऑपरेशन रोकने की अपील की है।

तेलंगाना में हुए एक आम सभा के दौरान KCR ने कहा- छत्तीसगढ़ में केंद्र एयर राज्य सरकार चला रही है।ऑपरेशन कगार से निर्दोष आदिवासियों की मौत हो रही है। मैं केंद्र सरकार से ऑपरेशन कगार को बंद करने की अपील करता हूँ। उन्होंने कहा कि, जल्द एक टीम बनाकर ऑपरेशन रोकने सरकार को पत्र भेजा जाएगा।

केंद्र को लिखूंगा पत्र- KCR

KCR ने यहां तक कहा कि, नक्सली शांति वार्ता का प्रस्ताव सरकार को भेज रहे हैं। सरकार की ओर से कोई पहल नहीं किया जा रहा है। इसलिए मैं केंद्र सरकार को ऑपरेशन रोकने के लिए पत्र लिखूंगा। ऑपरेशन कागरी को रोका जाना चाहिए। केंद्र और राज्य सरकारें नक्सलियों पर क्रूरतापूर्वक अत्याचार कर रही हैं और उनकी हत्या कर रही हैं।

बातचीत के जरिए समस्याएं सुलझानी चाहिए- KCR

यह लोकतंत्र नहीं है। हमें बातचीत के जरिए समस्याएं सुलझानी चाहिए। हम उन्हें अंधाधुंध तरीके से मारना जारी रखेंगे, ठीक वैसे ही जैसे लोकतंत्र को नष्ट किया गया है। हम अपनी पार्टी की ओर से ऑपरेशन कागरी को रोकने तथा माओवादियों के खिलाफ हो रही अराजकता को रोकने के लिए प्रस्ताव पारित कर रहे हैं। हम इसे केन्द्र सरकार को भेज रहे हैं। इसी तरह हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि वह हमें बातचीत के लिए बुलाए और समस्या के समाधान के तरीके बताए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story