छत्तीसगढ़ की स्वच्छता दीदियां गणतंत्र दिवस समारोह की होंगी विशेष अतिथि: अरुण साव ने रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए किया रवाना

swachhta didiya
X
दिल्ली रवाना हुईं स्वच्छता दीदियां
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने गणतंत्र दिवस परेड देखने नई दिल्ली जा रहीं स्वच्छता दीदियों को झंडी दिखाकर रवाना किया।

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर स्पेशल गेस्ट के रूप में गणतंत्र दिवस परेड देखने नई दिल्ली जा रहीं स्वच्छता दीदियों को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने यात्रा के लिए स्वच्छता दीदियों और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी।

दरअसल, केन्द्रीय आवसन और शहरी कार्य मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ की 16 स्वच्छता दीदियों और उनके परिजन को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह देखने विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। ये सभी 25 जनवरी को केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात भी करेंगी।

नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के संचालक भी रहे मौजूद
स्वच्छता दीदियों और उनके परिजन की नई दिल्ली जाने के समय आज माना एयरपोर्ट पर नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के संचालक कुंदन कुमार, सूडा (SUDA) के सीईओ सौमिल रंजन चौबे और हुडको के क्षेत्रीय प्रमुख डॉ. विवेक गुप्ता भी मौजूद थे।

यह शहरों को स्वच्छ बनाने में जुटी महिला शक्ति का सम्मान है
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नई दिल्ली जा रहीं स्वच्छता दीदियों और उनके परिजन से एयरपोर्ट पर मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि, यह आमंत्रण प्रदेश के शहरों को स्वच्छ बनाने में जुटी महिला शक्ति के काम का सम्मान है। भारत सरकार के इस विशेष आमंत्रण से हमारी स्वच्छता दीदियों के साथ ही पूरा छत्तीसगढ़ गौरवान्वित हुआ है। केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस परेड में विशेष अतिथि के रूप में गंडई नगर पंचायत की दो, कुम्हारी नगर पालिका की दो, खैरागढ़ नगर पालिका की एक, बिलासपुर नगर निगम की तीन और राजनांदगांव, दुर्ग, अंबिकापुर और कोरबा नगर निगम की दो-दो स्वच्छता दीदियों को आमंत्रित किया है। इन महिलाओं के साथ इनके एक-एक परिजन को भी आमंत्रित किया गया है।

कर्तव्यपथ पर देखेंगी गणतंत्र दिवस समारोह
केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के विशेष आमंत्रण पर स्वच्छता दीदी के रूप में काम कर रही बिलासपुर नगर निगम की किरण सिंह, पुष्पा कटरे,लक्ष्मी अय्यर, दुर्ग नगर निगम की किरण साहू, लक्ष्मी जांगड़े, अंबिकापुर नगर निगम की शशि सिन्हा, कुसुम मिंज, कोरबा नगर निगम की गीता तोमर, विजय लक्ष्मी तिवारी, राजनांदगांव नगर निगम की अनिता फ्रांसिस और वीणा टंडन नई दिल्ली जा रही हैं। गंडई नगर पंचायत की गायत्री देवांगन, राखी खान, कुम्हारी नगर पालिका की शोभा चक्रधारी, श्रीमती बिमला साहू और खैरागढ़ नगर पालिका की जयश्री ताम्रकर भी नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह देखने के लिए आज फ्लाईट से रवाना हुईं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story