सुशासन तिहार : समाधान शिविर में शामिल हुए प्रदेश भाजपाध्यक्ष, बोले- हमारी सरकार जनकल्याण के काम कर रही

sushasan Tihar, Jagdalpur, Titirgaon village, solution camp organized, MLA Kiran Singh Deo
X
समाधान शिविर में मुख्य अतिथि रहे किरण सिंह देव
जगदलपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत तितिरगांव में समाधान शिविर आयोजित किया गया। समाधान शिविर में विभिन्न हितग्राहियों को प्रमाण पत्र और कार्ड मिला।

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के विकासखंड जगदलपुर में पंचायत तितिरगांव में सुशासन तिहार 2025 के तहत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक किरण देव सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक किरण देव सिंह ने कहा कि शासन-प्रशासन लगातार जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशानुसार 'अपन मन के सरकार, हमर द्वार' के तहत सुशासन तिहार के माध्यम से सरकार-प्रशासन ग्राम पंचायतों और ग्रामों में समस्या और मांग को आवेदन के माध्यम से ले रही है। समाधान शिविर के द्वारा आवेदनों की निराकरण की जानकारी दी जा रही है।

KIRAN-SINGH-DEV

एक लाख 88 हजार से अधिक आवेदन
लगभग एक लाख 88 हजार से अधिक आवेदन पूरे जिले में मिल रहे है। इसमें 85 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण विभिन्न विभागों के द्वारा किया गया। तत्परता से आवेदनों का निराकरण के लिए सभी विभाग को बधाई दी गई, साथ ही किरण सिंह देव ने कहा कि जो मांग शासन स्तर से होगा उसके निराकरण में समय लगेगा। जिले में मिले आवेदनों में सर्वाधिक मांग प्रधानमंत्री आवास योजना की रही। जनता के लिए प्रधानमंत्री मोदी की मंशा है कि, हर पात्र हितग्राही को आवास योजना का लाभ मिलें। आवेदनों के निराकरण में पात्र हितग्राही न छुटें इसके लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और सरपंच भी ध्यान रखें। विधायक देव ने तितिरगांव के पहुंच मार्ग के लिए विकास हेतु प्रस्ताव की बात कही। साथ ही बालिकोंटा स्वास्थ्य केंद्र में मानव संसाधन बढ़ाने को भी कहा। कार्यक्रम को जगदलपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष पदलाम नाग ने भी संबोधित किया।

KIRAN, SINGH, DEV

विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक किरणदेव ने विभागों द्वारा लगाए स्टॉल का निरीक्षण किया। सभी से योजनाओं के लिए मिले आवेदनों की स्थिति का संज्ञान लिया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में अपना स्वास्थ्य जांच भी करवाया। कार्यक्रम से पहले कमिश्नर श्री डोमन सिंह, कलेक्टर श्री हरिस एस, सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन ने भी विभागीय स्टालों का निरीक्षण कर आवेदनों के स्वरूप और निराकरण की स्थिति का जायजा लिया। सीईओ प्रतीक जैन ने बताया कि तितिर गांव शिविर से संबंधित 13 पंचायत क्षेत्र से 6599 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें 6530 का निराकरण किया गया है। इस तितिरगांव समाधान शिविर में तितिरगांव,कालीपुर, बालिकोंटा, आसना, तामाकोनी, घाटपदमुर,बिरिंगपाल, कुम्हरावंड, पल्ली,परपा, पंडरीपानी और मावलीगुड़ा ग्राम पंचायत को शामिल किया गया था।

KIRAN, SINGH, DEV

शिविर में विभागों के अधिकारियों ने दी विभागीय योजनाओं की जानकारी
तितिर गांव के हाई स्कूल मैदान में आयोजित शिविर में विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं और सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी। साथ ही लंबित आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी गई। शिविर में सुशासन तिहार के तहत आवेदन करने वालों में आसना निवासी गोमती नाग को स्थाई सामाजिक प्रस्तुति प्रमाण बनाकर दिया गया। इसी प्रकार वन अधिकार पट्टा के लिए आवेदन करने वाले भक्कू राम को 0.06 रकबा का पट्टा तैयार कर दिया गया। सुशासन तिहार में तितिर गांव के निवासी सुरेन्द्र कुमार बघेल ने राजस्व विभाग को सीमांकन के लिए आवेदन किया था। जिसका विभाग के मैदानी अमलों के द्वारा आवेदनकर्ता सुरेन्द्र बघेल के जमीन का सीमांकन किया गया। विनोद कुमार सरोद ने सुशासन तिहार में आवेदन के माध्यम से श्रमिक कार्ड बनाने की मांग की थी। जिसे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के हाथों दिलवाया गया। सुशासन तिहार में लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए लक्ष्मण मौर्य, कृष्णा बघेल, नीलू कश्यप और रमेश कश्यप ने आवेदन किया था। परिवहन विभाग के द्वारा शिविर आयोजित कर ड्राईविंग टेस्ट लिया गया। तितिरगांव में आयोजित शिविर में उक्त चारों को लर्निंग लाइसेंस प्रदान किया गया।

KIRAN, SINGH, DEV

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर कार्यक्रम में जनपद जगदलपुर के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कश्यप सहित 10 पंचायत के सरपंच, जिला नोडल, सहायक नोडल, जनपद पंचायत के सीईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story