बाप ने ली 5 साल के मासूम की जान : पहले बेटे का गला घोटा, फिर लटककर दे दी अपनी जान 

Sitapur Police Station
X
सीतापुर थाना
सरगुजा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना निकलकर सामने आई है। जहां पिता ने अपने 5 साल के मासूम बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पिता फांसी के फंदे पर झूल गया और जान दे दी।

संतोष कश्यप-सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना निकलकर सामने आई है। जहां पिता ने अपने 5 साल के मासूम बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पिता फांसी के फंदे पर झूल गया और जान दे दी। पिता और 5 साल के मासूम की खबर लगते ही पूरे गांव में मातम छा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटछाल बैगापारा मोहल्ले का है। जहां पिता ने अपने 5 साल के मासूम बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पिता फांसी के फंदे पर झूल गया और जान दे दी। जिसके बाद मामले की जानकारी मोहल्ले वासियों ने सीतापुर पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

डिप्रेशन में था मृतक

पुलिस ने बताया कि, मृतक देवकुमार पिता अमरविलास की पत्नी की तीन महीने पहले मौत हो गई थी। जिसके कारण वह डिप्रेशन में चला गया था और काफी परेशान रहता था। मृतक के कुल तीन बच्चे थे जिसमें मृतक 5 साल का मासूम सबसे छोटा था। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर अस्पताल भिजवा दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story