घायल बैल की सर्जरी: मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन 1962 की टीम ने किया सफलतापूर्वक इलाज

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली। छत्तीसगढ़ के बतौली में मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट के द्वारा घायल बैल की सर्जरी सफलतापूर्वक किया गया। बैल को राष्ट्रीय राजमार्ग 43 सेदम में वाहन से जोरदार ठोकर लग गई थी। इलाज के बाद बैल की स्थिति में अभी सुधार है और क्षेत्र में 1962 वाहन के कार्य से ग्रामीणजन भी संतुष्ट नजर आ रहे है।
उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ पशुधन विकास विभाग द्वारा संचालित 1962 मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट ग्रामीण क्षेत्र में वरदान साबित हो रहा है। जिससे घर पहुंच पशुओं का उपचार होने से ग्रामीण जन भी राहत में है।

जानें क्या था पूरा मामला
कुछ दिनों पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग 43 सेदम मुख्य सड़क में वाहन की ठोकर से सेदम निवासी दिनेश साहू पिता मतंग साहू का बैल बुरी तरह से घायल हो गया था। बैल के सामने पैर का खूर पूरी तरह उखड़ कर जख्मी हो गया था। जिसे मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट बतौली राहुल शर्मा और टीम द्वारा घायल बैल का सफलतापूर्वक सर्जरी कर दिया गया। जहां अब बैल की स्थिति में बहुत सुधार हुआ है, जिससे मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट का ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशंसा किया जा रहा है। वर्तमान में मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट द्वारा गांवों में घूमकर खुरा चपका का टीकाकरण किया जा रहा है।
