नाबालिग छात्रा की निर्मम हत्या : मंत्री राजवाड़े ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, दोषियों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

Surajpur, Minor, Brutal murder, Minister Rajwada, Instructions, strict action, against, culprits
X
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात
सूरजपुर जिले के रामानुजनगर में नाबालिग छात्रा की हत्या पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने परिजनों से मिलकर दुख जताया। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश दिए गए।

नौशाद अहमद - सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रामानुजनगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों नाबालिग छात्रा की निर्मम हत्या ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक घटना के बाद प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े पीड़ित परिवार से मिलने स्वयं उनके घर पहुंची। उन्होंने शोक-संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि इस अमानवीय कृत्य ने पूरे समाज को हिला दिया है।

मंत्री राजवाड़े ने मौके पर ही प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा से मोबाइल पर चर्चा कर घटना की पूरी जानकारी साझा की और न्याय सुनिश्चित करने की मांग की। साथ ही उन्होंने जिले के पुलिस अधीक्षक से बातचीत कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री राजवाड़े ने कहा कि, यह घटना मन को झकझोर देने वाली है। एक जनप्रतिनिधि के रूप में इस पीड़ा को शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति मिले। हमारी सरकार हर परिस्थिति में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी भी मंत्री के साथ मौजूद रहे और उन्होंने भी न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

Surajpur, Minor, Brutal murder, Minister Rajwade, Instructions, strict action, against, culprits

हत्या के संबंध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

वहीं 1 मई, गुरुवार को सूरजपुर जिले में मासूम छात्रा की निर्मम हत्या के छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर जनआक्रोश बढ़ता ही जा रहा। इसी के विरोध में रामानुजनगर के सुभाष चौक में कांग्रेस पार्टी द्वारा ज़ोरदार धरना-प्रदर्शन शुरू किया गया।

धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय लोग शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि, यदि जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा नहीं दी गई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने बेटी को इंसाफ दो, भाजपा सरकार हाय-हाय जैसे नारों के साथ सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और पीड़ित परिवार को जल्द न्याय दिलाने की मांग की।

धारदार हथियार से वार

दरअसल, सेंदरी जंगल के पास से नाबालिग छात्रा की अर्धनग्न लाश मिली थी, जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। यह घटना रामानुजगंज थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका 24 अप्रैल, शुक्रवार को महुआ फूल चुनने के लिए जंगल गई हुई थी। जब वह देर शाम तक वापस नहीं लौटी तो ग्रामीण उसकी खोजबीन करने लगे। शनिवार की सुबह जंगल के पास नाबालिग का चप्पल और टीफिन देखा गया। वहां से कुछ ही दूरी पर नाबालिग का शव देखा गया। शव पर धारदार हथियार से कई वार किया गया था। शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story