सूरजपुर दौरे पर रहेंगे सीएम साय : कुदरगढ़ महोत्सव में होंगे शामिल, कई कार्यों का करेंगे लोकार्पण 

Surajpur news, Cm Vishnudeo Sai, Kudargarh Mahotsav, chhattisgarh news 
X
कुदरगढ़ महोत्सव में शामिल होंगे सीएम साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सूरजपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। वे कुदरगढ़ समापन समारोह में शामिल होंगे। क्षेत्र को आज कई बड़ी सौगातें मिल सकती हैं।

नौशाद अहमद- सूरजपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सूरजपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। वे कुदरगढ़ समापन समारोह में शामिल होंगे। कई वर्षों से वहां पर रोपवे की मांग की जा रही है। सीएम साय कंपनी के साथ एम ओ यू करेंगे। रोपवे के साथ-साथ अन्य कार्यों का भी भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।

उल्लेखनीय है कि, शुक्रवार को कुदरगढ़ महोत्सव का समापन समारोह है। सीएम साय इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहां पर पिछले कई सालों से रोपवे की मांग की जा रही है। इसे लेकर वे कंपनी के साथ एम ओ यू करेंगे। रोपवे के साथ-साथ अन्य कार्यों का भी भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। क्षेत्र को कई सौगातें भी मिल सकती हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल और अन्य मंत्री, विधायक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story