नक्सलियों की कायराना करतूत : उप सरपंच का गला घोंटकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस 

FILE PHOTO
X
फाइल फोटो
सुकमा में नक्सलियों ने तारलागुड़ा के उपसरपंच मुचाकी मूचाकी रामा की गला घोंटकर हत्या कर दी। यह पूरा मामला जगरगुण्डा थाना क्षेत्र के तारलागुड़ा के आश्रित ग्राम बैनपल्ली का है। 

कोंटा- सुकमा। रफीक खान। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने तारलागुड़ा के उपसरपंच मूचाकी रामा की गला घोंटकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मृतक का शव बरामद किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह पूरा मामला जगरगुण्डा थाना क्षेत्र के तारलागुड़ा के आश्रित ग्राम बैनपल्ली का है।

मिली जानकारी के अनुसार, बिना वर्दी के पहुंचे माओवादियों ने उपसरपंच मूचाकी रामा को घर से उठाया और जंगल ले जाकर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। यह घटना सोमवार दोपहर लगभग 3:00 बजे की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को सुरक्षित निकाला। शव को वैधानिक कार्यवाही के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दो मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार

कोंटा में पुलिस ने दो मिलिशिया सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी दोरनापाल जगरगुण्डा मार्ग पर आईईडी लागाने में शामिल थे। दोनों नक्सली थाना पोलमपल्ली क्षेत्र के ग्राम उपमपल्ली के निवासी हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story