कुरुद पहुंचे कथा वाचक प्रदीप मिश्रा : विधायक अजय चंद्राकर की अगुवाई में निकली शोभा यात्रा, कल से शुरू होगी कथा 

Storyteller Pradeep Mishra reached Kurud
X
कुरुद पहुंचे कथा वाचक प्रदीप मिश्रा
कुरुद में पहली बार कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। वे यहां 16 से 22 मई तक गौरीशंकर महादेव की कथा सुनाएंगे।

यशवंत गंजीर-कुरुद। मां चंडी की नगरी कुरुद में पहली बार कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। वे यहां 16 से 22 मई तक गौरीशंकर महादेव की कथा सुनाएंगे। कथा से पहले आयोजन के संरक्षक विधायक अजय चंद्राकर की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो नया बस स्टैंड से शुरू होकर नगर मुख्य मार्गो से होते हुए मां चंडी मंदिर पश्चात जलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में विराम हुई।

बुधवार को शाम 4 बजे रायपुर से कथा वाचक प्रदीप मिश्रा बस स्टैंड पहुंचे जहां विधायक चंद्राकर, आयोजक परिवार और नगरवासियों ने उनका स्वागत किया। सुरक्षागत कारणों से श्री मिश्रा अपने वाहन से नही उतरे व श्रद्धालुओं का अभिवादन कर सीधे चंडी मंदिर पहुंच माता का आशीर्वाद लिया। जिसके बाद वे जलेश्वर महादेव में जलाभिषेक कर आयोजक द्वारा दिये गये निवास स्थान पहुंच कर आराम किया। इधर बस स्टैंड से शुरू हुई कलश शोभायात्रा भगवान शिव व नंदी की झांकी के साथ डीजे व धुमाज की धुन में नाचते गाते श्रद्धालुओं के साथ कारगिल चौक, सरोजनी चौक, बाजार चौक, थाना चौक होते हुए चंडी मंदिर परिसर में पूजा आराधना पश्चात विराम हुई।

 विधायक अजय चंद्राकर की अगुवाई में निकली शोभा यात्रा
विधायक अजय चंद्राकर की अगुवाई में निकली शोभा यात्रा

विभिन्न संघ-संगठनों ने किया स्वागत

कलश यात्रा में नगर व क्षेत्र से हजारों की संख्या में कलश धारण किये हुए महिलाओं की कतारें शामिल थी। प्रदीप मिश्रा का स्वागत झलक पाने लोग आतुर थे। अनेकों जगह मंच तैयार कर प्रतीक्षारत थे। लेकिन पंडित के स्वागत स्थल में नही पहुंचने से थोड़ा मायूस हुए बावजूद कलश यात्रा का फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा को महज एक किलोमीटर की सफर तय करने में तीन घण्टे लग गये। नगर में ट्रैफिक व्यवस्था सम्हालने में पुलिस बल तैनात रहे। आज कथा वृद्धि विहार भरदा चौक राजिम रोड के पास 10 एकड़ के क्षेत्रफल में तैयार किये गये पंडाल में दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगी।

शोभा यात्रा में उमड़ी भीड़
शोभा यात्रा में उमड़ी भीड़
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story