शहीद का सम्मान : जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बोर्ड ने सिपाही के शहादत दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि, परिजनों को भेंट किया शाल और श्रीफल 

State Sainik Welfare Board, Martyrdom Day, Raipur, chhattisgarh news 
X
वीर नारी पंकजनी देवी
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय प्रत्येक शहीदों को उनके घर जाकर शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिजनों को सम्मानित करता है।

रायपुर। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय प्रत्येक शहीदों को उनके घर जाकर शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिजनों को सम्मानित करता है। इसी तारतम्य में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (भारतीय नौसेना) अनिल कुमार शर्मा ने सिपाही योगेश्वर दास के घर जाकर वीर नारी पंकजनी देवी को अपनी टीम और भूतपूर्व सैनिकों के साथ शाल और श्रीफल भेंट किया।

Family of Sepoy Yogeshwar Das
सिपाही योगेश्वर दास का परिवार

बता दें कि, सिपाही योगेश्वर दास 20 मई 1963 को आर्मी में भर्ती हुए थे। उनका गृह ग्राम बसना, महासमुंद में है। छत्तीसगढ़ के वीर सपूत योगेश्वर दास सेना के 404 इन्फेंट्री ग्रुप वर्कशॉप में कार्यरत थे। वे 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान 20 नवंबर 1971 को वीरगति को प्राप्त हुए थे।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story