नशेड़ी दामाद ने फूंक डाला घर : सास के घर रह रहा था घर जमाई बनकर, सबको बाहर निकालकर लगा दी आग

Son-in-law burns his in-laws house, dispute, Raigarh, Lalunga police, chhattisgarh news 
X
घटना के बाद की तस्वीर
रायगढ़ जिले में एक दामाद ने अपनी सास के घर को आग के हवाले कर दिया। आगजनी में घर पर रख लगभग एक लाख का सामान जलकर खाक हो गया।

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दामाद ने अपनी सास के घर को आग के हवाले कर दिया। आगजनी में घर पर रख लगभग एक लाख का सामान जलकर खाक हो गया। यह घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ के ग्राम जतरा निवासी फूलबाई (55) ने अपनी बेटी की शादी ग्राम तोलगे निवासी लीलाधर धोबा से कराई थी। पति की मौत के बाद उसने अपने दामाद को धर जमाई बनाया था।

धीरे-धीरे बढ़ने लगा आपसी विवाद

शुरू में सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन बाद में लीलाधर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करने लगा। सोमवार को भी किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद उसने अपनी सास, पत्नी और बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया। रात करीब 11 बजे उसने नशे की हालत में घर पर आग लगा दी।

Accused son-in-law
आरोपी दामाद

देखते ही देखते पूरा घर जलकर हुआ खाक

जब आग की लपटें तेज हुई तो आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए। लोगों ने आग बूझाने की बहुत कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। देखते ही देखते पूरा घर जलकर खाक हो गया।

आरोपी के हैं चार बच्चे

लीलाधर की शादी को दस साल हो चुके हैं और उसके चार बच्चे भी हैं। इस घटना के बाद से परिवार बेघर हो गया है। वहीं फूलबाई को लाखों का नुकसान हुआ है।

आरोपी गिरफ्तार

वहीं फूलबाई ने बुधवार को लैलूंगा थाने पहुंचकर अपने दामाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी दामाद लीलाधर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story