विशाल भंडारे का आयोजन : श्री फलेश्वर नाथ में 51 हजार पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण, सीएम साय की पत्नी भी पहुंचीं

CM Sais wife Kaushalya Sai performing puja
X
पूजन- अर्चन करती सीएम साय की पत्नी कौशिल्या साय
बगिया के श्री फलेश्वरनाथ महादेव मंदिर में तीन दिवसीय 51 हजार पार्थिव शिवलिंग और रुद्राभिषेक हवन पूजन के साथ समापन हुआ।इस मौके पर शिव महापुराण की कथा और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था।

खुर्शीद कुरैशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के बगिया के श्री फलेश्वरनाथ महादेव मंदिर में तीन दिवसीय 51 हजार पार्थिव शिवलिंग और रुद्राभिषेक हवन पूजन के साथ समापन हुआ।इस मौके पर शिव महापुराण की कथा और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था। इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय पहुंची और पूजन- अर्चन करने के बाद शिव महापुराण की कथा का श्रवण किया।

उल्लेखनीय है कि, बगिया के श्रीफलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में शिव कथा महापुराण एवं पार्थिव शिवलिंग निर्माण पूजन का आयोजन हर साल किया जाता है। इस साल यह आयोजन बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ था। बीते तीन दिनों से सुप्रसिद्व कथा वाचिका किशोरी राजकुमारी तिवारी शास्त्री की कथा सुनने के लिए श्रद्वालु यहां जुट रहे थे। आयोजन के अंतिम दिन पंडित राधेश्याम मिश्रा, गगन शर्मा, केयूर भूषण तिवारी, आजाद शर्मा, नवीन शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से भगवान महादेव की पूजा संपन्न कराया।

Organizer distributing prasad to people in the bhandaar
भंडारे में लोगों को प्रसाद बांटते हुए आयोजक

सीएम साय की पत्नी ने आयोजकों का जताया आभार

कथा वाचिका किशोरी राजकुमारी तिवारी शास्त्री ने श्रद्वालुओं को कथा सुनाते हुए कहा कि, पार्थिव शिव लिंग की पूजा कभी खाली नहीं जाती। भगवान महादेव श्रद्वालुओं की मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए दिखावे की नहीं बल्कि, श्रद्धा की जरूरत होती है। हवन और पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यहां हजारों श्रद्वालुओं ने भगवान महादेव की प्रसाद ग्रहण किया। शिव महापुराण की कथा का सफलता पूर्वक आयोजन संपन्न होने पर कौशल्या साय ने आयोजन में सहयोग देने वाले कार्यकर्ताओं और श्रद्वालुओं का आभार जताया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story