श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर : भगवान नमिनाथ को निर्वाण लाडू चढ़ाया,कार्यकारिणी का गठन चुनाव 12 मई को

Shri Adinath Digambar Jain Big Temple
X
श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर
श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में 21वें तीर्थंकर भगवान नमिनाथ जी का मोक्ष कल्याणक 7 मई को मनाया गया। पंचायत ट्रस्ट कार्यकारिणी का गठन के लिए 12 मई को चुनाव होगा। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मालवीय रोड स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में 21वें तीर्थंकर भगवान नमिनाथ जी का मोक्ष कल्याणक 7 मई को मनाया गया। इस अवसर पर समाजजन ने भगवान नमीनाथ जी की महापूजा कर निर्वाण लाड़ू अर्पित किए। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन समाज ट्रस्ट कार्यकारिणी के ऊर्जावान युवा अध्यक्ष संजय जैन नायक ने बताया कि, श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में मुलनायक भगवान आदिनाथ भगवान की बेदी के समक्ष सुबह 8.30 बजे मंगलाअष्टक पढ़ कर पूजा की शुरुवात की गई।

धर्म प्रेमी बंधुओ ने श्री जी को पांडुक्षिला पर विराजमान किया गया। सभी उपस्थित समाजजन ने रजत कलशों से प्रासुक जल से अभिषेक किया। इसके साथ ही रिद्धि -सिद्ध सुख शांति प्रदाता लघु शांतिधारा की गई। शांति धारा का वाचन सचिव राजेश जैन द्वारा किया गया। इसके बाद भगवान की आरती पश्चात निर्वाण कांड पढ़ कर निर्माण लाडू चढ़ाया गया। इस अवसर अध्यक्ष संजय जैन, उपाध्यक्ष श्रेयश जैन बालू सचिव, राजेश जैन,महेंद्र जैन चूड़ी,प्रवीण जैन जैनम ज्वेलर्स,बंटी जैन समता कॉलोनी,प्रणीत जैन मीडिया प्रभारी के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में कार्यकारिणी गठन 2024 का चुनाव आगामी 12 मई रविवार को सुबह 9 बजे से 2 बजे रखा गया है। जिसमें समाज के लागमाधारी सदस्य कार्यकारिणी कमेटी के अध्यक्ष के साथ विभिन्न पदों का चुनाव वोट के माध्यम से किया जाएगा।

Shri Adinath Digambar Jain Big Temple

कार्यकारिणी गठन के लिए ये लोग भरे नामांकन

कार्यकारिणी के अध्यक्ष संजय नायक ने बताया कि, दिगंबर जैन समाजजन को एक जुट होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। जिससे योग्य, अनुभवी,देव शास्त्र गुरु के प्रति समर्पित धर्म परायण व्यक्ति ही समाज का नेतृत्व कर सके। इस चुनाव में महावीर ज्ञान विद्यासंघ की ओर से अध्यक्ष पद के लिए संजय नायक जैन ,सचिव पद के लिए श्रेयश जैन बालू, कोषाध्यक्ष पद के लिए आनंद जैन, सहसचिव पद के लिए प्रणीत जैन ने अपना नामांकन भरा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story