शक्ति दिवस : हल्बा समाज ने दंतेश्वरी माई की पूजा-अर्चना कर मनाया उत्सव, शहीद गैंदसिंह नायक को किया याद 

Shakti Diwas, Halba community, Danteshwari Mai, Nagri, chhattisgarh news 
X
हल्बा समाज ने मनाया शक्ति दिवस
हल्बा समाज ने अपनी आराध्य देवी दंतेश्वरी माई की अराधना की और शहीद गैंदसिंह नायक को याद कर ग्राम उमरगांव में शक्ति दिवस मनाया गया।

अंगेश हिरवानी-नगरी। हल्बा समाज ने अपनी आराध्य देवी दंतेश्वरी माई की अराधना की और शहीद गैंदसिंह नायक को याद कर गुरुवार को ग्राम उमरगांव में शक्ति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर समाज की महिलाओं और युवाओं ने कलशयात्रा निकाली और गांव का भ्रमण किया। इसके बाद दंतेश्वरी माई और शहीद गैंदसिंह नायक के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की गई।

इसके बाद सभी अतिथियों का स्वागत कर सभा का आयोजन किया गया। मोहन पुजारी, संभागीय अध्यक्ष हल्बा समाज कार्यक्रम के मुख्यअतिथि थे। मंशाराम सोम ग्रामीण अध्यक्ष हल्बा समाज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

मोहन पुजारी, संभागीय अध्यक्ष रहे कार्यक्रम के मुख्यअतिथि

मुख्य अतिथि मोहन पुजारी ने सामाजिक एकता पर बल देते हुए कहा कि, जब भी इस प्रकार का आयोजन होता है तो गांव में आपसी सौहार्द और भाईचारे का माहौल बनता है। इससे समाज के साथ-साथ गांव की एकता भी दिखाई देती है। प्रत्येक समाज का अपना गौरव पूर्ण संस्कृति है, जिसे हमें मिलजुलकर ऐसी ही मनानी है। इस दौरान समाज की बालिकाओं ने स्वागत गीत और आदिवासी गीतों पर सुंदर डांस प्रस्तुत किया।

ये रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में ईश्वर पटेल जनपद सदस्य, सुरेश मरकाम सरपंच, ठाकुरराम मरकाम उपसरपंच, कृष्णा मारकोले अध्यक्ष गोंडवाना समाज, देवेन्द्र सेन समाज प्रमुख, घुराऊ शेष संरक्षक, लिलंबर शेष, किशन पटेल, तुकाराम निषाद, रामसिंह रात्रे, नकुल सूर्यवंशी, कैलाश पुजारी, यशवंत सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story