रायपुर रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा : दिल्ली में हुए हादसे के बाद RPF और GRP अलर्ट

Security increased, Raipur railway station, RPF GRP alert, delhi accident, chhattisgarh news 
X
रेलवे स्टेशन में भीड़
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और प्रदेश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

रायपुर। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और प्रदेश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन ने RPF (रेलवे सुरक्षा बल) और GRP (राजकीय रेलवे पुलिस) को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

प्रयागराज जाने वाली सभी रूटीन और कुंभ स्पेशल ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यात्रियों की बड़ी भीड़ को देखते हुए रात 9 बजे से 12 बजे तक विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त पुलिस बल और मेडिकल टीम तैनात किया गया है। भीड़ नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी बढ़ाई गई है। इसके अलावा आपातकालीन योजना भी तैयार किया गया है।

RPF और GRP को सख्त निर्देश

RPF (रेलवे सुरक्षा बल) और GRP (राजकीय रेलवे पुलिस) को निर्देश मिले हैं कि, वे स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर भीड़ नियंत्रित रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखें। ट्रैफिक मैनेजमेंट और यात्री सहायता केंद्रों को भी सक्रिय कर दिया गया है।

रेलवे प्रशासन की यात्रियों से अपील

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि, वे अफवाहों पर ध्यान न दें। धैर्य बनाएं रखें और निर्देशों का पालन करें। भीड़भाड़ वाले इलाकों पर सतर्क रहें और किसी भी तरह की असुविधा हो तो रेलवे हेल्पडेस्क या सुरक्षाकर्मियों से बात करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story