पुलिस चौकी में बवाल : महुए की शराब पकड़ने से ग्रामीण हुए आक्रोशित, पुलिसकर्मियों से की झूमाझटकी और तोड़फोड़...

Korba Police Station
X
ग्रामीणों ने चौकी में रखे सामान को तोड़ दिया है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना...
पुलिस चौकी के अंदर घुसकर पुलिस कर्मियों से झूमाझटकी और हाथापाई की गई है।

उमेश यादव/कोरबा- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस चौकी में बवाल मच गया है। पुलिस चौकी के अंदर घुसकर पुलिस कर्मियों से झूमाझटकी और हाथापाई की गई है। ग्रामीणों ने चौकी में रखे सामान को भी तोड़ दिया है। ग्राम जटगा के सरपंच पति के साथ मिलकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इस घटना को अंजाम दिया है। यह पूरा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के जटगा चौकी का है।

ग्रामीणों ने चौकी का घेराव किया...

आपको बता दें, कच्ची महुआ शराब पकड़ने से नाराज ग्रामीणों ने किया पुलिस चौकी का घेराव किया था। क्षेत्र में कच्ची महुआ शराब बनाने का अबैध कारोबार चलाया जा रहा है। हालांकि इस घटना के बाद सरपंच पति समेत अन्य लोगों के खिलाफ जांच शूरू कर दी गई है। इस वारदात का वीडियो भी सामने आया है। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

चौकी कार्यालय में धावा बोला...

ग्राम जटगा के सरपंच पति नारायण सिंह और ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए चौकी कार्यालय में धावा बोला। कार्यालय में मौजूद चौकी प्रभारी मंगतू राम मरकाम समेत पुलिस स्टॉफ के साथ मारपीट और झूमाझटकी की घटना को अंजाम दिया गया। साथ ही चौकी के अंदर तोड़फोड़ भी की। इस घटना में कुछ पुलिस कर्मियों मामूली चोट भी आई है। घटना का वीडियो चौकी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story