राजधानी में सरेराह लूट : पैदल चल रहे युवक को चाकू मारकर मोबाइल लूट ले भागे लुटेरे

symbolic picture
X
प्रतीकात्मक चित्र
शंकर नगर आरोग्य अस्पताल के पास पैदल जा रहे युवक पर चाकू से हमला कर मोबाइल लूटकर फरार हुए लुटेरे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में लूट की घटनाएं नहीं थम रही हैं। शंकर नगर आरोग्य अस्पताल के पास पैदल जा रहे युवक पर चाकू से हमला कर मोबाइल लूटकर फरार हुए लुटेरे। बाइक में सवार तीन लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।

site
घटना स्थल की तस्वीर

मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 5 बजे शंकर नगर आरोग्य अस्पताल के पास पैदल जा रहे युवक पर चाकू से हमला कर लुटेरे मोबाइल लूटकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि, तीन लुटेरे बाइक में सवार होकर आए थे। हमले में युवक बुरी तरह से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story