गांव तक नहीं बनी सड़क : 3 किमी दूर आकर रुका एंबुलेंस, बीमार महिला को पैदल लेकर पहुंचे परिजन

Road not built Bansatola village, Ambulance, Baiga tribal woman, Kawardha news, chhattisgarh news
X
महिला को पैदल एंबुलेंस तक ले जाते हुए परिजन
कवर्धा के बांसाटोला गांव में सड़क न होने पर एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी। ऐसे में लाचार परिजनों ने पेट दर्द से कराह रही बैगा आदिवासी महिला को पैदल ही पहाड़ी रास्ता पार कर एंबुलेंस तक पहुंचाया। 

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पंडरिया ब्लॉक के बांसाटोला गांव में एक बार फिर बदहाल सिस्टम की पोल खुल गई है। सड़क नहीं होने के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सका। ऐसे में लाचार परिजनों ने पेट दर्द से कराह रही बैगा आदिवासी महिला को गांव से 3 किलोमीटर दूर पैदल पहाड़ी रास्ते को पार कर एंबुलेंस तक पहुंचाया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया जा सका।

मिली जानकारी के अनुसार, बांसाटोला निवासी फूलबाई बैगा (28) को एसाइटिस की समस्या है जिस वजह से अचानक पेट में दर्द शुरू हो गया। पति लल्लू राम बैगा ने एंबुलेंस को कॉल किया। सड़क नहीं होने के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंचा और 3 किलोमीटर दूर मेन रोड पर ही रुकना पड़ा। स्ट्रेचर की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। तब परिजनों ने 3 किलोमीटर दूर पैदल पहाड़ी रास्ते को पार कर एंबुलेंस तक पहुंचाया। फिर महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदूर में पहुंचाया गया। वहां पर प्राथमिक इलाज के बाद महिला को जिला अस्पताल कवर्धा रिफर किया गया।

अंदरूनी इलाकों में सड़क निर्माण का काम पहले होना चाहिए- विधायक

वहीं मामले में क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा ने कहा कि, पंडरिया विधानसभा में अभी भी सड़कों का बुरा हाल है। पिछली सरकार में निर्माण के नाम पर एक लेयर तक नहीं लगाई गई लेकिन हमारी सरकार ने पिछले एक साल में कई सड़कों का निर्माण करवाया है। कई सड़कों की स्वीकृति भी मिल चुकी है लेकिन मेरी कोशिश होगी कि, जहां इमरजेंसी है उन इलाकों पर पहले सड़क निर्माण करवाना जरूरी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story