सड़क हादसा : ट्रक ने युवक को मारी टक्कर, मौके पर मौत, गुस्साए परिजनों ने खदान में काम बंद कराया

korba road accident
X
तेज रफ्तार की वजह से एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से सड़क हादसे का एक मामला सामने आया है। जहां तेज रफ्तार एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि, बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने पोस्टमार्टम कराकर शव को लेकर मानिकपुर एसईसीएल जीएम ऑफिस के पास रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम ओम प्रकाश एक्का है। वह ग्राम रापाखर्रा का निवासी था। वह कुसमुंडा खदान में काम करता था। रोज की तरह वह काम पर जा रहा था तभी बाईपास कदमहा खार मेन रोड के पास उनकी बाइक को तेज रफ्तार एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि, बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों ने कराया खदान बंद

इस हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने खदान बंद कर दिया। इतना ही नहीं उचित मुआवजा की मांग को लेकर एसईसीएल जीएम ऑफिस के पास आंदोलन कर रहे हैं। जिसकी वजह से खदान के अंदर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। इसकी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसईसीएल के अधिकारी, कर्मचारी मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story