सड़क हादसा : हादसे के बाद सड़क के बीचो-बीच पड़ी थी बच्ची, विधायक ने पहुंचाया अस्पताल...बच गई जान

Road Accident
X
इस दुर्घटना में डेढ़ साल की बच्ची घायल अवस्था में सड़क के बीचो-बीच पड़ी थी।
भीणष सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे के वक्त विधायक संदीप साहू वहां से गुजर रहे थे।

कुश अग्रवाल/पलारी- छत्तीसगढ़ के पलारी में भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे के वक्त विधायक संदीप साहू वहां से गुजर रहे थे। दरअसल वे ग्राम खेन्दा में लोकार्पण और सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। जिसके बाद वे पलारी से रायपुर की तरफ आ रहे थे। इसी बीच यह हादसा हो गया, जिसे देख उन्होंने नन्ही बच्ची की जान बचा ली।

आपको बता दें, इस दुर्घटना में डेढ़ साल की बच्ची घायल अवस्था में सड़क के बीचो-बीच पड़ी थी। जिस पर विधायक संदीप साहू की नजर पड़ गई और उसे देखकर तत्काल नन्ही सी बच्ची को अपनी गाड़ी में रखकर लवन अस्पताल पहुंचाया था। इस बीच लवन थाना प्रभारी केसर पराग और संबंधित चिकित्सक को फोन कर सूचित किया था। ताकी ये सभी तुरंत अस्पताल पहुंचे...

p

पिता अपने बेटी के साथ गांव जा रहा था...

जानकारी के अनुसार, पिता रघुवीर चेलक अपनी बेटी धुर्वी चेलक को लेकर ग्राम चकरबाय से रायपुर की तरफ आ रहा था। तभी अचानक दो बाइक आपस में टकरा गई और यह हादसा हो गया। इस हादसे में मां कामता प्रसाद चक्रधारी की मौके पर मौत हो गई और ध्रुवी चेलक और उनके पिता रघुवीर चेलक घायल का उपचार जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story