राजस्व विभाग का बड़ा कारनामा : निजी भूमि को सरकारी बता रोका पीएम आवास निर्माण, दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हितग्राही 

Beneficiary Family
X
पीएम आवास हितग्राही परिवार
बतौली में पीएम आवास हितग्राही की निजी जमीन को सरकारी बता पटवारी ने स्टे लगाते हुए निर्माण काम बंद करा दिया। जिसके बाद अब हितग्राही अफसरों के चक्कर काटने को मजबूर है। 

आशीष गुप्ता - बतौली/ सेदम। छत्तीसगढ़ के बतौली में पीएम आवास हितग्राही की जमीन को अवैध कब्ज़ा बता दिया गया जिसके बाद पटवारी ने स्टे लगाते हुए प्रधानमंत्री आवास के निर्माण काम को बंद करा दिया। जिसके बाद अब भू- स्वामी पीएम आवास के लिए दर- दर भटकने के लिए मजबूर हो गए हैं चंद पैसों के लालच में भोले- भाले ग्रामीणों की निजी जमीन को अवैध बताने का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। जिसकी खबर संबंधित विभाग के अफसरों को तक नहीं है।

सरगुजा के बतौली राजस्व विभाग में अजब गजब कारनामे होते रहते है। ग्राम बिलासपुर में सोभन नगेशिया का प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ। जिसके बाद आवास का निर्माण काम शुरू कर दिया गया था। इसी बीच गुड फैक्ट्री के संचालक विनोद तोमर ने तहसील में आवेदन किया। जिसमें उन्होंने हितग्राही की जमीन को अवैध बताते हुए धानमंत्री आवास पर स्टे लगाने की मांग की है।

PM Awas
शिकायत के बाद रुका पीएम आवास का निर्माण काम

पीएम आवास का निर्माण रुका

शिकायत के बाद पटवारी मनीष सिंह ने जांच के बाद अवैध कब्जा बताते हुए भूमि स्वामी शोभन नगेशिया को प्रधानमंत्री आवास निर्माण को बंद करवा दिया गया। पटवारी गलत जांच प्रतिवेदन तहसीलदार के पास दिखाकर निजी पट्टे में बना रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास पर 12 दिसंबर 2024 को स्थगन आदेश जारी कर दिया था। जिसके बाद यह जांच का विषय बन गया कि, किस प्रकार निजी भूमि पट्टे की स्वामी रहने के बाद भी हल्का पटवारी लोगों को परेशान कर रहे हैं। भूमि स्वामी स्वयं की भूमि के लिए अधिकारियों के चक्कर काटने मजबूर हैं।

naksha khasra
भू- स्वामी की जमीन का नक्शा खसरा

अवैध गुड़ फैक्ट्री संचालक ने की थी शिकायत

अब मुसीबत प्रधानमंत्री आवास हितग्राही को है जो अपने आवास को बनाने दर दर की ठोकर खा रहा है। निर्धारित समय में आवास भी बनाना है, जिससे शासन की महत्वाकांक्षी योजना हितग्राही के लिए सपना बन के रह गया है। अवैध गुड़ फैक्ट्री संचालक ने शोभन नगेशिया के ऊपर शासकीय भूमि में अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया था। शिकायतकर्ता साल भर बिलासपुर से रहता है, साथ ही वह अवैध गुड़ फैक्ट्री का संचालन करता है। ग्राम पंचायत बिलासपुर के निवासी बनने के बाद पहली बार पंचायत सचिव की मेहरबानी से मतदान भी किया।

sobhan nageshiya
भू स्वामी सोभन नगेशिया

रसूकदार ग्रामीणों को कर रहे परेशान

सबसे बड़ा सवाल क्या पैसा ही सब कुछ है क्या पैसा के दम में सारे नियम तोड़ दिए जाएंगे। यह मामला सबके लिए उदाहरण है कि राजस्व विभाग अवैध गुड़ फैक्ट्री संचालक के इशारों में नाचती है। जिसके परिणाम ही विनोद तोमर निवासी ग्राम लोयन पट्टी झुंडा थाना बड़ौत जनपद बागपत के बाहरी व्यक्ति पर मेहरबान है। जिसके चलते वह एक साल में ही बिलासपुर निवासी भी बन गया और भोले- भाले ग्रामीण जनों को परेशान कर रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story