शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म : फेसबुक पर हुई थी दोस्ती, आरोपी गिरफ्तार 

rape, pretext of marriage, facebook friend, accused arrested, ambikapur, surguja, chhattisgarh news  
X
गिरफ्तार आरोपी
सरगुजा जिले में एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती को अपने हवस का शिकार बनाया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती को अपने हवस का शिकार बनाया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला गांधीनगर थाने का है।

मिली जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर की एक युवती ने 4 साल पहले फेसबुक के जरिए आदर्शनगर के सीतापुर निवासी दीपक पैकरा से दोस्ती की थी। फिर धीरे-धीरे उनके बीच मिलने-जुलने का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद दीपक ने उसे शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बनाया। इस लगातार वह उसे अपने हवस का शिकार बनाता रहा। जब युवती ने शादी के लिए जोर दिया तो वह टालने लगा। तंगाकर युवती ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया। मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story