रायपुर की बिटिया की ऊंची उड़ान : खेलेगी होमलेस वर्ल्डकप फुटबॉल, साउथ कोरिया जाने वाली टीम में हुआ चयन

Kumari Sanjana Chhura Katora Talab
X
कु.संजना छुरा का चयन होमलेस वर्ल्ड कप फुटबॉल में हुआ चयन
साउथ कोरिया में होने वाले होमलेस वर्ल्ड कप फुटबॉल मैच रायपुर कटोरा तालाब निवासी कु. संजना छुरा का चयन हुआ है। जिससे समाज के लोगों में उत्साह है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की बेटी कु. संजना छुरा का आगामी सितंबर माह में साउथ कोरिया में होने वाले होमलेस वर्ल्ड कप फुटबॉल मैच में चयन हुआ है। यह मैच 21 सितंबर से 28 सितंबर तक होगा। बताया जा रहा है कि, कु. संजना छुरा बाल्यकाल से ही फुटबॉल खेल रही है। कई सारे राष्ट्रीय फुटबॉल मैचों में अपना बेहतर प्रदर्शन दिखा चुकी है।

दरअसल, बीते 22 अगस्त को कीड़ा विकास संस्थान नागपुर के सीईओ डॉ अभिजीत ने रायपुर कटोरा तालाब निवासी कु. संजना छुरा के नाम से पत्र जारी करते हुए चयन की जानकारी दी है। इसके बाद उत्कल समाज के लोगों में काफी उत्साह है।

देश का नाम रोशन करेगी

उत्कल समाज के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा कि, यह गौरव का विषय है कि हमारे की समाज बेटी संजना छुरा का चयन साउथ कोरिया में होने वाले वर्ल्ड कप फुटबॉल के लिए हुआ है। यह सिर्फ एक परिवार या समाज का नहीं बल्कि इससे हमारे शहर, प्रदेश और देश का नाम भी रोशन होता है।

समाज के लोगों ने संजना को दी बधाई

समाज के युवा नेता आशीष तांडी ने कहा कि, आने वाले समय में कु. संजना फुटबॉल के क्षेत्र में एक बड़ा नाम कमाएगी। भारत का नाम दुनिया में रोशन करेगी। फुटबॉल कप में चयन होने के के बाद संजना छुरा को बधाई देने वाले अधिवक्ता भगवानू नायक, आशीष तांडी, जितेंद्र नायक, संतोष क्षत्रि, जयलाल नायक, हरीश तांडी, उमा तांडी, पुरुषोत्तम यादव, गोपाल बाघ, मनसू निहाल, शंकर सोना, सुमन छुरा, बिट्टू क्षत्रि, कीर्ति तांडी, जानवी दीप, चांदनी जगत, पारसमणी नायक, पप्पू सागर, देवाशीष नायक, शोभा छुरा, ज्योति जगत, सनी सोनी, कैलाश तांडी, देवेन्द्र जगत, प्रीती जगत, दिशा महानंद, देव महानंद, पूनम जगत आदि पहुंचे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story