ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदा : दो बच्चों की मौके पर मौत, देर रात गाड़ी ख़राब होने के कारण बैठे थे सभी

Raipur, Road accident, crushed truck, two children died, 13 injured
X
तेज़ रफ्तार ट्रक ने बैठे लोगों को कुचल से दो बच्चों की मौत
रायपुर में तेज़ रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचल दिया, जिससे दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके से आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में सोमवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज़ रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचल दिया। जिससे दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं हादसे में 13 लोग घायल हैं। सभी लोग गाड़ी ख़राब होने के कारण सड़क किनारे बैठे हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, यह पूरा मामला धरसीवां थाना क्षेत्र के सिलतरा पुलिस चौकी इलाके की है। धमतरी के साहू परिवार के सदस्य तूफान वाहन से जगन्नाथपुरी दर्शन के लिए गए थे। सभी लोग दर्शन करके अमरकंटक होते हुए धमतरी लौट रहे थे। इस दौरान, वाहन में खराबी आ गई। जिसके बाद रात के समय सभी लोग सिलतरा ओवर ब्रिज के पास सड़क किनारे बैठ गए। तभी एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।

दो बच्चों की मौके पर मौत

इस भयानक हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 13 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे में आरोपी वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story