छायाचित्र प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र : बड़ी संख्या में प्रदर्शनी देखने पहुंच रहे हैं विद्यार्थी और आम लोग

photo exhibition
X
जनसंपर्क विभाग ने फोटो प्रदर्शनी लगाई है
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग ने एक फोटो प्रदर्शनी लगाई है। रायपुर के टाउन हाल में लगे इस प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग रोज पहुंच रहे हैं।

रायपुर। राजधानी रायपुर के कचहरी चौक स्थित टाउन हॉल में आयोजित जनसंपर्क विभाग की 7 दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी को लोगों से बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है। 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और देश के स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ के महान क्रांतिकारियों की स्मृतियों को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया है।

विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन

इस प्रदर्शनी में स्कूली विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए विशेष रूप से ज्ञानवर्धक सामग्री प्रदर्शित की गई है। रोजाना बड़ी संख्या में विद्यार्थी और विभिन्न वर्ग समुदाय के लोग टाउन हॉल पहुंच रहे हैं। प्रदर्शनी स्थल पर स्कूली विद्यार्थियों के बीच क्विज़ और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ के इतिहास, भूगोल, पुरातत्व पर्यटन, संस्कृति, लोक कला, खेती-किसानी सहित अन्य विषय पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाता है।। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन अनुभवी श्री अनंत विकास के निर्देशन में हो रहा है।

photo exhibition raipur
छायाचित्र प्रदर्शनी देखने रोजाना पहुंच रहे विद्यार्थी

छात्रों और जनता के बीच उत्साह

प्रदर्शनी देखने आई भिलाई की नर्सिंग छात्रा चेतना साहू ने प्रदर्शनी को बेहद रोचक और ज्ञानवर्धक बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी रोचक और ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी पहली बार देखी है, जिसमें छत्तीसगढ़ के वीर क्रांतिकारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। यह लोगों और विशेष कर युवाओं के लिए ज्ञानवर्धक व उपयोगी है। उन्होंने बताया कि शासन की योजनाओं की जानकारी सिर्फ राज्योत्सव के स्टाल में देखने को मिलती थी। छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने का यह प्रयास सराहनीय है।

मुख्यमंत्री साय ने किया था उद्घाटन

उल्लेखनीय है कि इस प्रदर्शनी का आरंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया था। यह सात दिवसीय प्रदर्शनी 21 अगस्त तक चलेगी। प्रदर्शनी में आजादी की लड़ाई में छत्तीसगढ़ के क्रांतिकारियों का योगदान, उनकी जीवन यात्रा और राज्य सरकार की विभिन्न प्रमुख योजनाओं को भी प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी स्थल पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story