भाजपा ने घोषित किये 10 महापौर उम्मीदवार : रायपुर से मीनल चौबे, राजनांदगाव से मधुसूदन यादव और बिलासपुर से पूजा को टिकट

बीजेपी ने 10 नगर निगम के लिए महापौर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। जहां राजधानी रायपुर से मीनल चौबे, दुर्ग से अलका वाघमार, राजनांदगांव से मधुसूदन यादव और बिलासपुर से पूजा विधानी टिकट को दिया गया है।

Updated On 2025-01-26 14:40:00 IST
बीजेपी का झंडा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 10 नगर निगम के लिए महापौर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। जहां राजधानी रायपुर से मीनल चौबे, दुर्ग से अलका वाघमार, राजनांदगांव से मधुसूदन यादव, कोरबा से संजूदेवी राजपूत, बिलासपुर से पूजा विधानी, रायगढ़ से जीव वर्धन चौहान, धमतरी से जगदीश रामू रोहरा, चिरमिरी से रामनरेश राय, अंबिकापुर से मंजूषा भगत और जगदलपुर से संजय पांडे टिकट दिया गया है। 

Similar News

एकलव्य विद्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों ने दी दबिश: अपर कलेक्टर को बच्चों ने बताया अपना दर्द, कार्रवाई की मांग

लामनी बर्ड पार्क में पहुंच रहे नए मेहमान: बुद्धिमान ब्लू गोल्ड मकाऊ और नकल करने में माहिर अफ्रीकन ग्रे पैरट्स

धर्मांतरण से परेशान ग्रामीण पहुंचे थाने: बोले- पुलिस प्रशासन ध्यान दे, वरना हम लोग बरतेंगे सख्ती