गांजा तस्कर पर पुलिस का एक्शन : पिकअप में भरकर ला रहा था 3 बोरी गांजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Police with seized ganja
X
जब्त गांजे के साथ पुलिस
फरसगांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक 3 बोरी गांजा भरकर पिकप वाहन में भरकर उड़ीसा से लेकर आ था।

कुलजोत संधू- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के फरसगांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक 3 बोरी गांजा भरकर पिकप वाहन में भरकर उड़ीसा से लेकर आ था। जब्त गांजे की कीमत 12 लाख रूपये से ज्यादा की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुखबीर के सूचना मिली कि, उड़ीसा, जयपुर, उमरकोट, माकड़ी की ओर से फरसगांव होते हुये एक वाहन गांजा लेकर रायपुर की जा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर दी, तभी पुलिस को एक सफेद बोलेरो पीकप ओ.डी. 24 एच. 3670 आ रही थी। जिसके बाद वाहन को रोक कर जब तलाशी ली गई तो 3 बोरियों में 20 पैकेट गांजा मिला। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story