रायपुर। छत्तीसगढ़ में उद्योगों के विकास के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ी घोषणा की है। सीएम साय ने बताया कि हमारी सरकार उद्योग जगत की सुविधा के लिए नये औद्योगिक पार्क स्थापित कर रही है। यहां तेजी से निवेशक अपने उद्योग लगा सकेंगे। प्रदेश सरकार ने 7 नये लघु औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना की है तथा 4 बड़े औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना प्रक्रियाधीन है।
मिली जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ स्टेट इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (सीएसआईडीसी) के नवनियुक्त अध्यक्ष राजीव अग्रवाल के पदभार ग्रहण और अभिनंदन समारोह के आयोजन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश में चार इण्डस्ट्रियल क्लस्टर की स्थापना की घोषणा की है। इनमें से दो इण्डस्ट्रियल क्लस्टर राजनांदगांव जिले के घुमना तहसील में और दो नवा रायपुर में स्थापित किए जाएंगे।

औद्योगिक पार्क सहित की 4 घोषणा
- राजनांदगांव के पटेवा ग्राम में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर EMC 2.0 लगेगा। यह राजनांदगांव के पटेवा ग्राम, तहसील घुमका में 322 एकड़ में 350 करोड़ की लागत से स्थापित होगी।
- घुमका तहसील के ही ग्राम बीजेतला स्पेश मेनुफैक्चरिंग क्लस्टर 50 एकड़ में 25 करोड़ की लागत से स्थापना होगी, अंतरिक्ष विभाग भारत सरकार योजना के अंतर्गत राजनांदगांव में ही स्थापना होगी।
- रेडीमेड गारमेंट पार्क की नया रायपुर अटल नगर में 20 एकड़ में 30 करोड़ की लागत से स्थापना होगी।
- नया रायपुर में 30 एकड़ में 40 करोड़ की लागत से फर्नीचर क्लस्टर की स्थापना होगी।
मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ स्टेट इण्डस्ट्रियल डेव्हलेपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल ने आज 16 अप्रैल को तेलीबांधा स्थित उद्योग भवन में अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने उन्हें अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में सीएसआईडीसी प्रदेश में औद्योगिक वातावरण के निर्माण में बेहतर कार्य करेगा। उनके अनुभवों से उद्योग जगत को एक नई ऊंचाई मिलेगी। राज्य में नई औद्योगिक नीति से प्रदेश का विकास होगा। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि वर्तमान में 4.50 लाख करोड़ रूपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। राज्य में खनिज, बिजली और पानी की पर्याप्त उपलब्धता से उद्योगों को फलने-फूलने का अवसर मिलेगा।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने नवनियुक्त अध्यक्ष को दी बधाई
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती वर्ष मनाया जा रहा है। राज्य के नई औद्योगिक नीति से उद्योग बेहतर तरीके से विकसित होंगे और राज्य तेजी से विकास करेगा। सीएसआईडीसी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल ने कहा कि राज्य के औद्योगिक नीति विकसित राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। पिछले दिनों मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा नवा रायपुर में सेमीकंडक्टर उत्पादों के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया है। अध्यक्ष के रूप में श्री राजीव अग्रवाल ने अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की बात कही।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के अलावा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, विधायक अमर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, सांसद विजय बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक सहित भाजपा के तमाम नेता और उद्योग जगत नामी लोग शामिल थे।