सीएम साय ने रजिस्ट्री के 10 नए क्रांतियों का किया शुभारंभ : बोले- पंजीयन विभाग के जरिए रजिस्ट्री होगी आसान, लोगों से की बातचीत 

CM Vishnudev Sai giving certificate to the first beneficiary
X
प्रथम हितग्राही को सर्टिफिकेट देते सीएम विष्णुदेव साय
सीएम विष्णुदेव साय ने रजिस्ट्री के 10 नए क्रांतियों की नवीन सुविधाओं का शुभारंभ किया। जहां उन्होंने कहा कि, पंजीयन विभाग के जरिए रजिस्ट्री को बेहद आसान बनाया जाएगा। इसके साथ ही सीएम श्री साय ने लोगों से बातचीत भी की।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने रजिस्ट्री के 10 नए क्रांतियों की नवीन सुविधाओं का शुभारंभ किया। जहां उन्होंने कहा कि, पंजीयन विभाग के जरिए रजिस्ट्री को बेहद आसान बनाया जाएगा। इसके साथ ही सीएम श्री साय ने लोगों से बातचीत भी की।

मिलेंगी ये सुविधाएं-

1- पंजीयन प्रणाली को पूरी तरह डिजिटल और सरल

2- आधार आधारित प्रमाणीकरण की सुविधा

3- रजिस्ट्री में ऑनलाइन सर्च एवं डाउनलोड

4- रजिस्ट्री में कैशलेस भुगतान की सुविधा

5- रजिस्ट्री में डिजीलॉकर की सुविधा

6- रजिस्ट्री में व्हाट्सएप नोटिफिकेशन की सुविधा

7- घर बैठे रजिस्ट्री की सुविधा

8- डिजीडॉक्यूमेंट की सुविधा

9- रजिस्ट्री में स्वतः नामांतरण जैसी तकनीकी सेवाएं

10- रजिस्ट्री प्रक्रिया, पेपरलेस सुरक्षित और नागरिकों के लिए सहज

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story