नक्सल बेल्ट के बच्चे पहली बार बैठे प्लेन में : राजधानी में आयोजित आजादी के महापर्व में होंगे शामिल, सीएम से करेंगे मुलाकात 

Children boarding a flight for the first time
X
पहली बार फ्लाइट में बैठे बच्चे
धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर से बच्चे पहली बार रायपुर पहुंचे हैं। वे स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे, कलेक्टर से मुलाकात करेंगे और रायपुर घुमेंगे। 

रायपुर। धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर से बच्चे पहली बार रायपुर पहुंचे हैं। ये बच्चे इस सफर को हमेशा याद रखेंगे, क्योंकि, इस सफर में उनका एक सपना भी पूरा हुआ है। ये बच्चे जगदलपुर से रायपुर फ्लाइट से पहुंचे हैं। ये पहली बार फ्लाइट में बैठे। इस दौरान बच्चों ने कहा – इट्स माय ड्रीम, वी आर एक्साइटेड।

ये बच्चे रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात करेंगे। राजधानी में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे और आजादी का महापर्व अपनी आंखों से देखेंगे।

प्रशासन ने बच्चों को हवाई यात्रा के लिए चुना

बीजापुर जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण अलग-अलग समस्याओं से घिरा हुआ है। ऐसे में जब यहां के बच्चे मुस्कुराते हुए एयरपोर्ट पहुंचे तो उनकी आंखों में बदलाव की आस दिखी। इन बच्चों को प्रशासन ने हवाई यात्रा के लिए चुना। ये बच्चे राज्य़पाल और सीएम निवास, पुरखौती मुक्तांगन, मंत्रालय, ऊर्जा पार्क और शॉपिंग मॉल का भ्रमण करेंगे।

हम रायपुर घुमने के लिए एक्साइटेड हैं- स्टूडेंट

एक छात्र देवांश ने बताया कि, हम पहली बार फ्लाइट में बैठे। हमारे लिए ये किसी सपने की तरह है। पिछली परीक्षा में अच्छे नंबर स्कोर करने वाले बच्चों को यह मौका मिला है। राजधानी में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से लेकर सबकुछ देखने के लिए हम बहुत एक्साइटेड हैं।

बीजापुर कलेक्टर ने बच्चों के साथ ली सेल्फी

बीजापुर के कलेक्टर अनुराग पांडेय ने इस मौके पर बच्चों के साथ सेल्फी ली। उन्होंने कहा कि, रायपुर में बच्चे जो कुछ भी देखकर सीखें वो अपने दोस्तों को जरूर बताएं। फ्लाइट का एक्सपीरियंस कैसा रहा ये भी अपने दोस्तों से साझा करें।

Bijapur collector took selfie with children
बीजापुर कलेक्टर ने बच्चों के साथ ली सेल्फी

अब मेधावी बच्चे बनेंगे जिले की पहचान – बीजापुर कलेक्टर

कलेक्टर अनुराग पांडेय ने बताया कि, सीएम साय के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सीएम साय के शासनकाल में शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार आया है। राज्य शासन के प्रयासों से प्रदेश में बंद पड़े स्कूल वापस खोले जा रहे हैं। हजारों बच्चे शिक्षा के अधिकार का लाभ ले रहे हैं। जल्द ही मेधावी बच्चे बीजापुर की पहचान बनेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story