12वीं टॉपर अखिल को मंत्री ओपी चौधरी ने दी बधाई: कहा- 'ये तो बस शुरुआत है, तुम्हें आगे बहुत ऊंचाइयों तक पहुंचना है'

Raipur, CGBSE board result, 12th topper Akhil, OP Choudhary congratulated
X
ओपी चौधरी और टॉपर अखिल सेन
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 12वीं के टॉपर अखिल से मुलाकात कर उसकी सफलता पर बधाई दी। उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आ चुके हैं। इस अवसर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र अखिल से मुलाकात कर उसे बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

टॉपर अखिल की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए मंत्री चौधरी ने कहा कि, यह तो शिक्षा जीवन में सफलता की शुरुआत है, तुम्हें आगे चलकर बहुत ऊँचाइयों तक पहुंचना है। उन्होंने अखिल को हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि, कभी भी मेरे लायक कुछ रहे तो निःसंकोच बताना। अगर कोई ज़रूरत या समस्या हो, तो मैं हमेशा मदद के लिए तैयार हूं। राज्य के युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के इस प्रयास ने छात्रों और अभिभावकों के बीच सकारात्मक संदेश छोड़ा है।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार की अपरान्ह 3 बजे 10वीं और 12वीं ओर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए गए थे। 12 वीं की परीक्षा में कांकेर के अखिल सेन 98.20 के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। अखिल के पिता कांकेर के नजदीक धनेलीकन्हार में किराने की दुकान चलाते है।

बारहवीं बोर्ड में टॉप करने वाले कॉमर्स के छात्र अखिल सेन ने बताया कि जब 10 वीं बोर्ड में मेरिट सूची में 8 वां स्थान मिला था। तब ही मैंने बारहवीं बोर्ड में टॉप करने की ठान ली थी। उन्होंने कहा कि, वो दूसरा या तीसरा स्थान नहीं हासिल करना चाहते थे। बल्कि सीधा टॉप करने पर उनकी निगाहे थी, और रोजाना 7 से 8 घंटे की मेहनत के बाद उसने यह मुकाम हासिल कर लिया है।

मां बोलीं- बेटे ने जो ठाना, वह मिला

टॉपर अखिल की मां सेवती सेन ने कहा कि, उन्हें अपने बेटे पर गर्व है, रोजाना की उसकी मेहनत ने उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि, बेटे की लगन से उन्हें कभी कभी डर भी लगता था कि, कही जो उसने ठाना है वो नहीं हुआ तो फिर क्या होगा? लेकिन उसने अपनी मेहनत से साबित कर दिया है कि, किसी चीज को ठान लिया जाए तो फिर उसे हासिल किया जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story