भूपेश बघेल के घर पर सीबीआई का छापा : डिप्टी सीएम साव बोले- घोटालों की जांच कर रही एजेंसियां

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर सीबीआई के छापे पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कार्यकाल के घोटालों की जांच में एजेंसियां जुटी हुई हैं। सीबीआई ने कई स्थानों पर छापेमारी की है।

Updated On 2025-03-26 21:22:00 IST
डिप्टी सीएम अरुण साव

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर सीबीआई का छापा पड़ा है। इस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कार्यकाल के घोटालों की जांच में एजेंसियां जुटी हुई हैं। सीबीआई ने कई स्थानों पर छापेमारी की है। भूपेश बघेल सरकार में पावरफुल रहे प्रशासनिक अधिकारियों, आईपीएस और पूर्व सीएम के घर तक टीम पहुंची हुई है।

उन्होंने आगे कहा कि, भूपेश सरकार के दौरान हुए घोटालों की पड़ताल हो रही है। जांच एजेंसी मिले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई कर रही है। डिप्टी सीएम श्री साव ने सवाल पूछते हुए कहा कि, क्या कांग्रेस घोटालों का सच स्वीकार करती है? भूपेश बघेल इनकार कर सकते हैं। लेकिन जांच एजेंसी लंबे समय से तथ्यों के आधार पर पड़ताल में जुटी हैं। 

इसे भी पढ़ें... Mahadev Satta App Case: CBI का बड़ा एक्शन, पूर्व सीएम बघेल समेत कई IAS-IPS अफसरों के घर पर छापा

विपक्षी नेताओं को परेशान करने के लिए हो रही कार्रवाई- पायलट 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर CBI की दबिश मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा कि, आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर CBI की टीम पहुंच गई, यह कोई संयोग नहीं है। इससे पहले भी उनके घर पर ED ने कार्रवाई की थी। अब यह स्पष्ट है, राजनीतिक द्वेष से प्रेरित होकर ये सब करवाया जा रहा है। विपक्षी नेताओं को परेशान करने और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। केंद्रीय संस्थाओं की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं, यह सिलसिला अब बंद होना चाहिए।
 

Similar News

सूरजपुर के उमापुर धान खरीदी केंद्र में बवाल: तौल को लेकर किसान और हमालों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

चार राइस मिलों में छापा: 1.77 करोड़ का अवैध धान जब्त

किसान ने जान देने की कोशिश: तहसीलदार को नोटिस, पटवारी निलंबित

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: बोले- स्काउट एक जीवन पद्धति, जो हमें चुनौतियों से जूझना सिखाती है