राहुल हीरो या जीरो : जातीय जनगणना पर कांग्रेसियों के श्रेय लेने पर बोले चंद्राकर- जनता सब जानती है

MLA Ajay Chandrakar
X
विधायक अजय चंद्राकर
देश में जातीय जनगणना कराने के फैसले पर कांग्रेस राहुल गांधी को धन्यवाद दे रही है। इस पर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि, राहुल गांधी हीरो हैं कि जीरो यह जनता तय करती है। तीन बार जनता का परिणाम बीजेपी के पक्ष में आया।

रायपुर। देश में जातीय जनगणना कराने के फैसले पर कांग्रेस राहुल गांधी को धन्यवाद दे रही है। इस पर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि, राहुल गांधी हीरो हैं कि जीरो यह जनता तय करती है। तीन बार जनता का परिणाम बीजेपी के पक्ष में आया। प्रधानमंत्री मोदी को पता है कि कब, क्या करना है? कोरोना समय में जनसंख्या हो नहीं पाई। इसलिए इसमें कांग्रेस नरेटिव बनाने की कोशिश कर रही है। अपनी क्षमता के अनुसार राहुल गांधी परफॉर्म कर चुके हैं। कांग्रेस को नए नेताओं की जरूरत है।

संवाद से समाधान यह सरकार की पहल

छत्तीसगढ़ में तिहार के तीसरा चरण की शुरुआत होने जा रही है। इस पर बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि, साय सरकार की संवाद से समाधान की पहल अभिनव है। कागज में नहीं जमीनी स्तर पर काम किया जाएगा। इस अभिनव पहल से नए प्रशासनिक शैली की शुरुआत होगी।

बृजमोहन अग्रवाल हमारे वरिष्ठ नेता

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सीएम को चिट्ठी लिखी है। इस पर उन्होंने कहा कि, बृजमोहन अग्रवाल हमारे वरिष्ठ नेता हैं। सुशासन तिहार अभी शुरू हुआ है और इन्हीं मुद्दों को शासन देखेगी।

कांग्रेस अमरजीत भगत को दे मौका

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा था कि, मंत्री बनने के इंतजार में BJP नेता दुबले हो रहे हैं। इस पर विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि, अमरजीत भगत को चिंता करनी चाहिए कि वे कब प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे। अमरजीत भगत ने एक बयान दिया था कि, बस्तर की चिंता कांग्रेस करती है सरगुजा के आदिवासियों की चिंता नहीं करती। इसके पीछे अर्थ यह है कि अमरजीत भगत अयोग्य हैं और दीपक बैज योग्य है। कांग्रेस पार्टी में अमरजीत भगत को मौका देना चाहिए।

कितनी पदयात्रा करेंगे दीपक बैज?

स्वास्थ्य व्यवस्था पर दीपक बैज ने पदयात्रा की थी। इस पर श्री चंद्राकर ने कहा कि, दीपक बैज कितनी पदयात्रा करेंगे। नेता प्रतिपक्ष के मामले को पहले हल करना था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story