रेल परियोजना : बलौदाबाजार में ट्रेन चलाने के लिए करोड़ों रुपये की निविदा जारी, 11 मार्च को खुलेगा टेंडर

Railways, Balodabazar News, Chhattisagrh News In Hindi , Trains, Minister Tankaram Verma
X
बलौदाबाजार में ट्रेन चलाने के लिए करोड़ों रुपये की निविदा जारी
बलौदाबाजार में ट्रेन चलाने के लिए खरसिया से नवा रायपुर होते हुए दुर्ग तक नई रेल लाइन बिछाने के लिए 3.10 करोड़ रुपये की निविदा जारी की है। यह टेंडर 11 मार्च को खुलेगा।

कुश अग्रवाल - बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में रेलवे कनेक्टिविटी की लंबे समय से मांग की जा रही थी, जो अब साकार होती दिख रही है। रेलवे ने खरसिया से नवा रायपुर होते हुए दुर्ग तक नई रेल लाइन बिछाने के सर्वे के लिए 3.10 करोड़ रुपये की निविदा जारी की है। यह टेंडर 11 मार्च को खुलेगा। सर्वे का काम 6 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद भूमि अधिग्रहण और अन्य कानूनी प्रक्रियाएं शुरू की जाएगी।

रेल कनेक्टिविटी से जिले में व्यापार, उद्योग और पर्यटन के क्षेत्र में नई संभावनाएं खुलेंगी। बलौदाबाजार में खनिज और वन संपदा की प्रचुरता है, जिससे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। व्यापारी वर्ग इस फैसले से खासा उत्साहित है, क्योंकि रेलवे से जुड़ने के बाद परिवहन आसान होगा और व्यापार को गति मिलेगी। इसके अलावा जिले में कई ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल हैं, जिनकी कनेक्टिविटी सुधरने से पर्यटन भी बढ़ेगा।

रेल परियोजना के तहत 23 नए रेलवे स्टेशन बनाए गए

इस परियोजना के तहत कुल 23 नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। जिनमें बलौदाबाजार, सकर्रा, कंचनपुर, जैजपुर, मल्दाकलान, बिर्रा, मिस्दा, शिवरीनारायण, तनौद, रिसदा, नवा रायपुर, सरखी, पावरा सहित अन्य स्टेशन शामिल हैं। यह परियोजना क्षेत्र के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।

जिले के लोगों को मिलेगा बेहतर परिवहन सुविधा

मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि, रेलवे से जुड़ने के बाद जिले के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। यह प्रोजेक्ट बलौदाबाजार के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास में मील का पत्थर साबित हो सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story