पुलिस की बड़ी कार्रवाई : पहचान छुपाकर रह रहे संदिग्धों पर कस रहे शिकंजा

अमित गुप्ता - रायगढ़। शहर में पहचान छिपाकर निवास कर रहे संदिग्ध लोगों के खिलाफ रायगढ़ पुलिस ने 27 अप्रैल रविवार सुबह बड़ी कार्रवाई शुरू की। सिटी कोतवाली पुलिस ने मुर्शिदाबाद से आए कई लोगों को दस्तावेजों की जांच के लिए हिरासत में लिया।
रायगढ़ जिले में पहचान छिपाकर रह रहे संदिग्धों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू की। @RaigarhDist #Chhattisgarh pic.twitter.com/RIxE6KGzY7
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 27, 2025
जानकारी के अनुसार, लंबे समय से इंदिरा नगर क्षेत्र में रह रहे इन बाहरी लोगों के पास न तो पुलिस वेरिफिकेशन था और न ही किराए से संबंधित कोई वैध सूचना उपलब्ध थी। कई व्यक्तियों के आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों के सत्यापन में भी गंभीर खामियां पाई गई हैं। संदेह के आधार पर पुलिस ने सभी का वेरिफिकेशन अभियान तेज कर दिया है। पूरे मामले को लेकर पुलिस सतर्कता बरतते हुए एक-एक दस्तावेज की गहन जांच कर रही है।
