जनता को मिली राहत: पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, जानिए कितने में मिलेगा

petrol-diesal price
X
लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम दो रुपए घटा दिए हैं। नवंबर 2022 से लेकर अब तक पेट्रोल के दाम में कुल 15 रुपये की कमी और डीजल के दाम में कुल 17 रुपये की कमी आई है। 

रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम दो रुपए घटा दिए हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल के दाम में अंतर आया है। राजधानी रायपुर में पेट्रोल की कीमत 100.39 पैसे हो गए हैं। कोरबा में 100.55 रुपये प्रति लीटर हैं। वहीं बस्तर में 103.22 रुपये हो गए हैं।

केंद्र सरकार ने इससे पहले नवंबर 2021 और मई 2022 में पेट्रोल और डीजल पर सेंट्रल एक्साइज कम किया और सुनिश्चित किया कि, भाजपा शासित राज्य वैट की दर कम करके ये राहत सीधा मोदी के परिवार को पहुंचाएं। इसी वजह से भाजपा शासित और अन्य राज्यों के बीच पेट्रोल के दामों में लगभग ₹15 रुपये और डीजल के दामों में लगभग ₹11 रुपये तक का अंतर है। उन्होंने पहले दो बार में एक्साइज घटाकर पेट्रोल के दाम ₹13 रुपये प्रति लीटर और डीजल ₹15 प्रति लीटर कम किए थे। आज की कटौती के बाद नवंबर 2022 से लेकर अब तक पेट्रोल के दाम में कुल 15 रुपये की कमी और डीजल के दाम में कुल 17 रुपये की कमी आएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story